Child Care Tips : घर में नन्हे मेहमान के आने पर अपार खुशियां आती हैं और इस नाजुक सी जान को हल्की सी भी तकलीफ होती है तो पूरे घर को चिंता सताने लगती है. खास तौर पर यदि बात करें माथा गर्म होने की तो शिशुओं में यह समस्या आमतौर पर देखी जाती है. जब बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है इसकी वजह से उन पर मौसम का असर भी जल्दी देखने को मिलता है. छोटे बच्चों में सर्दी या जुकाम होना भी आम बात है. इसके अलावा उन्हें बुखार भी जल्दी आता है. इस बीच आपने उनके माथे को भी गर्म होते देखा होगा लेकिन, जब आप इसे थर्मामीटर से मापते हैं तो यह नॉर्मल होता है. ऐसी स्थिति में पेरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित होते हैं कि आखिरकार माथा गर्म होने का क्या कारण है? अगर आपकी चिंता इसी बात को लेकर है तो इस आर्टिकल में जानेंगे इसका कारण.
बच्चों का फोरहेड या माथा गर्म होने का कारण (Reason Behind Hot Forehead Of Kids)
आखिर क्यों गर्म होता है बच्चों का माथा?
बच्चे का माथा गर्म हो रहा है और थर्मामीटर से मापने पर नॉर्मल आ रहा है तो जरूरी नहीं कि उसे कोई समस्या हो. इसका एक बड़ा कारण बाहरी तापमान भी हो सकता है. खास तौर पर अगर आपके यहां का वातावरण ह्म्यूडिटी और चिपचिपा वाला है तो बच्चे का माथा गर्म हो सकता है.
एसी से बाहर निकालने पर
इसके अलावा यदि आप अपने बच्चे को एसी रूम में रखते हैं और उसे धूप में ले जाते हैं या फिर आप अपने बच्चे को धूप के संपर्क में अधिक ला रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी बच्चे का माथा गर्म हो सकता है. इन दोनों ही स्थितियों में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है.
अधिक मोटे कपड़े पहनाना भी कारण
छोटे बच्चों का ख्याल अधिक रखा जाता है और सर्दी के मौसम में या कई बार गर्मियों में भी उन्हें मोटे कपड़े पहना दिए जाते हैं. यह भी उनका माथा गर्म होने का एक कारण हो सकता है. इसलिए यदि गर्मी का मौसम है तो आप उसे सूती कपड़े ही पहनाएं और यदि सर्दी है तब भी अधिक मोटे कपड़े पहनाने से बचें. हालांकि, आप ठंडी हवा से उसे जरूर बचाएं.
दांत निकलने पर भी होता है माथा गर्म
अगर आपके बच्चे के दांत निकलने का समय है और उसका माथा गर्म हो रहा है तो यह भी किसी तरह से आपके लिए चिंता की बात नहीं है. क्योंकि, नन्हें शिशुओं के दांत आने पर उन्हें कई बार बुखार आ जाता है और ऐसी स्थिति में भी उनका माथा गर्म होता है. इसलिए यह स्थिति भी आपके लिए चिंता का विषय नहीं है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)