क्यों और किन लोगों को करना चाहिए मकरासन? आयुष मंत्रालय ने बताया सही तरीका और जबरदस्त फायदे

Benefits of Makarasana: योग न सिर्फ शरीर को बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलन में लाता है. योग के कई आसनों में से एक है मकरासन, जो न सिर्फ शारीरिक थकावट दूर करता है, बल्कि मानसिक तनाव से भी राहत दिलाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Benefits of Makarasana: योग न सिर्फ शरीर को बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलन में लाता है.

Benefits of Makarasana: आज के समय में हर कोई किसी न किसी तनाव में जी रहा है. बच्चे पढ़ाई का बोझ लेकर परेशान हैं, बड़े दफ्तर और नौकरी की चिंता में उलझे हैं, तो बुजुर्ग अपने शरीर की तकलीफों से जूझ रहे हैं. सुबह से शाम तक भागदौड़, काम का दबाव, अनियमित खानपान और मोबाइल पर बढ़ता समय हमारी लाइफस्टाइल को इस कदर बदल चुका है कि अब लोग छोटी उम्र में ही तरह-तरह की बीमारियों से घिरते जा रहे हैं. ऐसे में शरीर और मन को एक साथ हेल्दी रखने का सबसे आसान और प्रभावशाली उपाय योग माना जाता है.

यह भी पढ़ें: दांतों में जमा गंदगी को साफ करने के लिए सुबह बासी मुंह चबा लें ये 5 हरी पत्तियां, मोतियों की तरह चमकने लगेंगे पीले दांत

मकरासन क्यों करना चाहिए? (Why Should Makarasana Be Done?)

योग न सिर्फ शरीर को बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलन में लाता है. योग के कई आसनों में से एक है मकरासन, जो न सिर्फ शारीरिक थकावट दूर करता है, बल्कि मानसिक तनाव से भी राहत दिलाता है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने मकरासन को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इसके लाभों के साथ-साथ सावधानियों के बारे में भी बताया गया है.

मकरासन संस्कृत का शब्द है, जिसमें 'मकर' का अर्थ है मगरमच्छ और 'आसन' का अर्थ बैठने या लेटने की मुद्रा से है. यह आसन करते समय शरीर मगरमच्छ की तरह शांत, स्थिर और विश्राम की अवस्था में होता है.

आयुष मंत्रालय के अनुसार, यह आसन शरीर को डीप रिलैक्सेशन प्रदान करता है और खासतौर से पीठ की समस्याओं में लाभदायक है. यह थकावट को दूर करता है, तनाव को कम करता है और शरीर में एक नई एनर्जी का संचार करता है. मंत्रालय ने कहा है कि मकरासन करते समय ऐसा अनुभव होता है जैसे कोई मगरमच्छ शांत पानी में तैर रहा हो.

यह भी पढ़ें: बालों को जड़ से काला करने में मदद करेंगे ये देसी नुस्खे, इसके बाद कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेंहदी और डाई

Advertisement

मकरासन करने का तरीका (How to Do Makarasana)

मकरासन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए योगा मैट पर पेट के बल लेट जाना है. दोनों पैरों को थोड़ा अलग कर लें और पंजों को बाहर की ओर फैला दें. फिर दोनों हाथों को मोड़कर एक हथेली को दूसरी के ऊपर रखें और ठुड्डी को हथेलियों पर टिकाएं. आंखें बंद करें और शरीर को बिल्कुल ढीला छोड़ दें. धीरे-धीरे लंबी और गहरी सांस लें और मन को पूरी तरह से सांसों पर केंद्रित करें. यह मुद्रा शरीर को पूरी तरह से विश्राम की स्थिति में ले आती है. अगर नियमित रूप से इसका अभ्यास किया जाए तो इसका प्रभाव कुछ ही दिनों में दिखने लगता है.

मकरासन करने के फायदे (Benefits of Doing Makarasana)

मकरासन करने से पीठ, कमर और कंधों में होने वाला दर्द कम होता है. जो लोग लंबे समय तक एक ही जगह बैठकर काम करते हैं, उनके लिए यह आसन बेहद लाभकारी है. इसके अलावा, यह आसन मानसिक तनाव को दूर करता है, मन को शांत करता है और अनिद्रा जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. यह आसन श्वास प्रणाली को भी बेहतर बनाता है और शरीर की थकावट दूर करता है. बच्चों में एकाग्रता की कमी हो तो मकरासन उन्हें मानसिक स्थिरता देता है.

Advertisement

हालांकि, आयुष मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि मकरासन कुछ स्थितियों में नहीं करना चाहिए. अगर महिला गर्भवती है या किसी व्यक्ति को कंधों में बहुत ज्यादा जकड़न की समस्या है तो उसे इस आसन से बचना चाहिए. इसके अलावा, अगर पीठ या कमर में गंभीर चोट है तो भी पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.

How to Manage Your Mental Health: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Parenting तक हर जरूरी बात

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India का Moon Mission, ISRO का 2040 तक 103 Satellites और Moon पर Human Landing का क्या है प्लान?