सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगी किचन में मौजूद ये 2 चीजें, करोड़ों में एक है ये नुस्खा !

White Hair Home Remedies: इन 2 बीजों की मदद से घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई. 5 मिनट में काले हो जाएंगे सफेद बाल. जानिए ये रामबाण नुस्खा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई.

Hair Care:  एक समय था जब बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र का साइन होता था लेकिन अब खराब लाइफस्टाइल के कारण युवावस्था में ही बालों में सफेदी आ जा रही है. ऐसे में लोग उनको काला करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करने लगते हैं. यह बालों को कुछ समय के लिए काला तो करता है लेकिन कुछ समय बाद ही इसका रंग निकल जाता है साथ ही इसमें जो केमिकल होते हैं वो आपके बालों और स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

एक सबसे बड़ी दिक्कत जो आती है वो ये है कि अगर बाल एक बार सफेद हो जाते हैं और उनको कलर कर लो तो वो हमेशा करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने बालों को काला कर सकते हैं वो भी बिना कोई नुकसान पहुंचाए. घर पर आपके किचन में मौजूद चीजों से आप नेचुरल हेयर डाई बनाकर इसे अपने बालों पर लगा सकते हैं. यह बालों को हमेशा के लिए काला करने में मदद करने के साथ बालों को स्वस्थ रखने में भी मदद कर सकती है. आइए जानते हैं बालों को काला करने का रामबाण नुस्खा. ऐसे में हम आपको बिना किसी नुकसान के बालों को काला करने का एक रामबाण तरीका बताने जा रहे  हैं, जिसे आपको जरूर आजमाना चाहिए.

Lip Care: गर्मियों में इस तरह रखें अपने होठों को गुलाबी, तेज धूप का नहीं पड़ेगा असर, ड्राई और काले नहीं दिखेंगे होंठ

Advertisement

घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई | Homemade Natural Hair Dye

इसे बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं क्या हैं वो-

  1. कलौंजी 
  2. काला तिल 
  3. भृंगराज पाउडर
  4. शिकाकाई

ड्राई और फ्रिजी हेयर से हैं परेशान, इन नेचुरल इंग्रीएंट्स वाले कंडीशनर करें ट्राई, चमक उठेंगे बाल

आइए जानते हैं इसको बनाने का तरीका-

  1. नेचुरल हेयर डाई ( Natural Home Made Hair Dye) बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच काला तिल और 2 चम्मच कलौंजी को हल्का सा भूंन लें. 
  2. ठंडा हो जाने पर इन दोनों को एक साथ मिक्सी में डालकर फाइन पाउडर बना लें. 
  3. अब एक बड़ा बाउल लें उसमें 2 चम्मच शिकाकाई और 2 चम्मच भृंगराज पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  4. अब इसमें पहले से तैयार काले तिल और कलौंजी पाउडर के 2 चम्मच डालकर मिक्स कर लें. 
  5. इन सारे पाउडर को मिलाकर उसमें पानी डालकर मिक्स करें. आप चाहें तो इसमें चाय की पत्ती या कॉफी का पानी डालकर भी मिक्स कर सकते हैं. 
  6. इसकी कंसिस्टेंसी ऐसी चाहिए कि ये बालों पर अच्छे से लग जाए.
  7. इस हेयर डाई को मिलाकर 15-20 मिनट रेस्ट होने के लिए रख दें. 
  8. इसके बाद इस डाई को अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों के आखिर तक लगाएं. 
  9. इस पैक को तकरीबन आधा घंटे तक लगाकर रखें.
  10. इसके बाद बालों को धोलें. 

बता दें कि काला तिल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.  वहीं शिकाकाई में प्रोटीन होता है जो माइल्ड क्लिंजर का काम करता है. रूसी को कम करने, बालों को काला, लंबा और मजबूत बनाने में भी यह हेयर डाई मददगार साबित हो सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

क्‍यों लग जाता है बालों में कीड़ा, क्या है बाल खोरा या एलोपेसिया

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू
Topics mentioned in this article