सर्दियों में ठंडे या गर्म, किस पानी से नहाना चाहिए? जानें दोनों के अलग फायदे और सही तरीका

Orange For Weight Loss: कुछ फल कैलोरी बर्न करने और हमारे डेली कैलोरी इंटेक को कम करने में बेहद मददगार हो सकते हैं. यहां हम एक ऐसे ही फल की बात कर रहे हैं, जिसे आप इस सर्दी आपनी डाइट में शामिल कर वजन कम करने में मदद पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Winter Bathing Tips: गुनगुना पानी एक सुरक्षित और हेल्दी ऑप्शन है.

Winter Self-care Routine: सर्दियों का मौसम आते ही नहाने को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि गर्म पानी से नहाएं या ठंडे पानी से? ठंड के मौसम में सही पानी का चुनाव आपके स्वास्थ्य और त्वचा के लिए बेहद जरूरी है. सर्दियों में पानी के तापमान का चयन करते समय अपने स्वास्थ्य, त्वचा और आराम को ध्यान में रखें. गुनगुना पानी एक सुरक्षित और हेल्दी ऑप्शन है जो ठंड के मौसम में शरीर को आराम देने के साथ-साथ त्वचा की देखभाल भी करता है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में नहाने के लिए किस तरह का पानी आपके लिए बेहतर हो सकता है.

यह भी पढ़ें: किस समय खाने चाहिए बादाम? रात या दिन में किस समय खाना ज्यादा फायदेमंद? जानिए कैसे खाएं...

गर्म पानी से नहाने के फायदे | Benefits of Bathing With Hot Water

आरामदायक अनुभव: सर्दियों में गर्म पानी से नहाने पर शरीर को तुरंत गर्माहट और सुकून मिलता है.
मांसपेशियों का आराम: अगर आपकी मांसपेशियां थकी हुई हैं या दर्द हो रहा है, तो गर्म पानी से नहाना राहत प्रदान कर सकता है.
सर्दी-जुकाम में मददगार: भाप वाला गर्म पानी से नहाने से नाक बंद होने और सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है.
त्वचा की सफाई: गर्म पानी रोमछिद्रों को खोलने में मदद करता है, जिससे त्वचा गहराई से साफ होती है.

Advertisement

ठंडे पानी से नहाने के फायदे | Benefits of Bathing With Cold Water

इम्यूनिटी बढ़ाना: ठंडे पानी से नहाने से रक्त प्रवाह में सुधार होता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है.
स्फूर्ति और एनर्जी: ठंडे पानी से नहाने के बाद शरीर में ताजगी और एनर्जी का अहसास होता है.
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: ठंडा पानी त्वचा को टाइट रखता है और बालों को चमकदार बनाता है.
ब्लड सर्कुलेशन में सुधार: ठंडे पानी से नहाने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जो त्वचा को प्राकृतिक ग्लो देता है.

Advertisement

सर्दियों में पूरी तरह से ठंडे पानी से नहाने से बचना चाहिए, खासकर सुबह के समय जब शरीर पहले से ठंडा होता है. दूसरी ओर बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल भी त्वचा को ड्राई और रूखा बना सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस चीज के आटे की रोटियां खाने से दूर रहते हैं पेट के ये रोग, मिलती है हाई एनर्जी और तनाव से भी मुक्ति

Advertisement

सही तरीका क्या है? (What Is The Correct Way)

गुनगुने पानी का उपयोग करें: न तो बहुत गर्म और न ही बहुत ठंडा पानी, बल्कि हल्का गुनगुना पानी सर्दियों में नहाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.
त्वचा को मॉइस्चराइज करें: नहाने के बाद त्वचा पर अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करें ताकि त्वचा नर्म और हाइड्रेटेड बनी रहे.
समय सीमित रखें: ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहाने से त्वचा की नमी कम हो सकती है, इसलिए नहाने का समय सीमित रखें.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder: निडर, भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर हत्या...ऐसे थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर