1 महीने तक रोज घी में भुने मखाने खाने से क्या होगा? जान जाएंगे ये अद्भुत फायदे तो आज से ही करने लगेंगे सेवन

Roasted Makhana Benefits: घी में भुने मखाने खाने से चमत्कारिक फायदे मिल सकते हैं. यहां जानिए अगर आप रोज एक महीने तक घी में भूनकर मखाना खाते हैं, तो आपको क्या फायदे हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Roasted Makhana Benefits: घी में भुने मखाने एक ऐसा हेल्दी स्नैक हैं.

Fox Nut Health Benefits In Hindi: अक्सर हम अपनी भूख को शांत करने के लिए कुछ भी अनहेल्दी खा लेते हैं और उसके बाद गिल्ट में चले जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी में भुने मखाने एक हेल्दी ऑप्शन हो सकते हैं? घी में भुने मखाने एक ऐसा हेल्दी स्नैक है जो स्वाद और सेहत दोनों का बेहतरीन मेल है. मखाने (Fox Nuts) पोषण से भरपूर होते हैं और जब इन्हें शुद्ध देसी घी में भूनकर खाया जाता है, तो इनके फायदे और भी बढ़ जाते हैं. अगर आप 1 महीने तक रोज इनका सेवन करते हैं, तो आपके स्वास्थ्य में कई सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं. घी में भुने मखाने खाने के फायदे अद्भुत हैं. यहां जानिए अगर आप रोज एक महीने तक घी में भूनकर मखाना खाते हैं, तो आपको क्या फायदे हो सकते हैं.

मखाना को घी में भूनकर खाने के फायदे | Benefits of Eating Roasted Makhana In Ghee

1. डाइजेशन होगा बेहतर

मखाने में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. घी में भूनने से इन्हें पचाना आसान हो जाता है. इसका नियमित सेवन पेट की समस्याओं जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी को दूर करने में मदद करता है.

2. वजन घटाने में मददगार

घी में भुने मखाने कैलोरी में कम और पोषण में ज्यादा होते हैं. इनमें प्रोटीन और फाइबर ज्यादा होने के कारण यह लंबे समय तक भूख को कंट्रोल रखते हैं, जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं. यह मेटाबॉलिजम को भी बढ़ावा देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोटी बनाने से पहले आटे में मिलाएं ये एक चीज, सुबह पेट साफ होने में नहीं लगेगा टाइम, कब्ज से मिलेगी निजात

Advertisement

3. हड्डियों को बनाए मजबूत

मखानों में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. 1 महीने तक इसका सेवन आपकी हड्डियों को हेल्दी और जोड़ों को लचीला बनाए रख सकता है.

Advertisement

4. ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल में

मखाने में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायक है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक बेहतरीन स्नैक है. घी के साथ इसे खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है.

Advertisement

Photo Credit: Istock

5. हार्मोन बैलेंस में मदद

मखाने एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं, जो शरीर में हार्मोन बैलेंस को बनाए रखने में मदद करते हैं. यह महिलाओं में पीरियड्स की अनियमितता और मेनोपॉज़ के लक्षणों को कम कर सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों को रोज सुबह पीना चाहिए दालचीनी का पानी, चमत्कारिक होते हैं फायदे, अंतिम 2 लोग बिल्कुल न भूलें

6. त्वचा और बालों में निखार

घी और मखानों में मौजूद गुड फैट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाते हैं. रोजाना इनका सेवन एंटी-एजिंग प्रभाव भी देता है और झुर्रियों को कम करता है.

7. दिल रहेगा हेल्दी

मखाने में मौजूद पोटैशियम और घी में मौजूद गुड कोलेस्ट्रॉल दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं और हार्ट को बीमारियों से बचाते हैं.

यह भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा आती है नींद, तो प्रेमानंद महाराज के बताए इन उपायों को करें फॉलो, चट से गायब होगी नींद

8. तनाव और थकान दूर करें

मखाने में मैग्नीशियम होता है, जो दिमाग को शांत करता है. घी के साथ इसे खाने से आपको दिनभर ताजगी और ऊर्जा महसूस होगी. यह मानसिक तनाव को कम करने में भी मदद करता है.

कैसे करें सेवन?

  • एक कटोरी मखानों को धीमी आंच पर देसी घी में हल्का भून लें.
  • इन्हें हल्का नमक डालकर या बिना नमक के खा सकते हैं.
  • सुबह नाश्ते में या शाम के समय स्नैक के तौर पर इनका सेवन करें.

सावधानियां:

  • बहुत ज्यााद मात्रा में सेवन करने से बचें.
  • अगर आप घी या मखानों से एलर्जिक हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें.
  • डायबिटीज या हार्ट डिजीज से ग्रसित हैं तो घी की मात्रा सीमित रखें.

1 महीने तक रोज घी में भुने मखाने खाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा, हड्डियां हेल्दी होंगी और आप मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करेंगे. तो आज ही से इस हेल्दी स्नैक को अपनी डाइट में शामिल करें और इसके अद्भुत फायदे पाएं.

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Adani Group मामले को लेकर Zafar Islam ने Rahul Gandhi पर कसा तंज