क्या है पुरुषों में होने वाली इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दिक्कत? क्या वियाग्रा से सच में बढ़ जाता है स्टेमिना? डॉक्टर से जानिए

Does Viagra Increase Sex Time: क्या वियाग्रा लेने से सच में सेक्स पावर बढ़ता है? टाइमिंग के अलावा कई पुरूष कुछ अन्य कारण से सेक्स लाइफ एन्जॉय ही नहीं कर पाते हैं. इरेक्टाइल डिसफंक्शन इन्हीं समस्याओं में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इरेक्टाइल डिसफंक्शन के बारे में एनडीटीवी ने सटीक जानकारी के लिए सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. निधि झा से बात की.

Erectile Dysfunction: हर कोई सेक्स लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय करना चाहता है. ज्यादा प्लेजर के लिए पुरूषों के द्वारा सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के लिए टैबलेट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है वियाग्रा जिसका पुरूषों के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या वियाग्रा लेने से सच में सेक्स पावर बढ़ती है? टाइमिंग के अलावा कई पुरूष कुछ अन्य कारण से सेक्स लाइफ एन्जॉय ही नहीं कर पाते हैं. इरेक्टाइल डिसफंक्शन इन्हीं समस्याओं में से एक है. हालांकि, इसे ट्रीट किया जा सकता है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन और वियाग्रा टैबलेट जैसे जरूरी विषयों पर एनडीटीवी ने सटीक और तथ्यात्मक जानकारी के लिए सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. निधि झा से बातचीत की.

यह भी पढ़ें: खुश रहना है तो बेहतर करें अपना Intimate Relationship, सुधरेगी मेंटल हेल्‍थ, म‍िलेंगे ये 5 फायदे

इरेक्टाइल डिसफंक्शन क्या होता है? (What Is Erectile Dysfunction?)

इरेक्टाइल डिसफंक्शन पुरूषों में होने वाली एक ऐसी समस्या है जो उनके सेक्स लाइफ को बेरंग कर देती है. पेनिस से संबंधित समस्या है जिसमें संभोग के लिए पेनिस प्रॉपर तरीके से इरेक्ट नहीं हो पाता है या इरेक्शन को मेंटेन नहीं कर पाता है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन को करीब 90 प्रतिशत केस में ट्रीट किया जा सकता है. इसके लिए आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना होगा. कई लोग हिचकिचाहट या शर्म की वजह से इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने के बावजूद डॉक्टर की मदद नहीं लेते जिसके कारण यह ट्रीट नहीं हो पाता है और यह समस्या बनी रहती है.

वियाग्रा और सेक्स पावर:

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए कई पुरूष सीधा मेडिकल स्टोर से जाकर दवाइयां खरीद लाते हैं. इनमें से एक चर्चित दवाई है वियाग्रा और अगर आप भी ऐसा करते हैं तो बता दें कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. डॉ. निधि ने बताया कि वियाग्रा से सेक्स पावर बिल्कुल भी नहीं बढ़ता है, यह दवाई इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने के लिए है.

Advertisement

वियाग्रा लेने से सेक्स की इच्छा या टाइमिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है इसीलिए इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या होने पर डॉक्टर के परामर्श के मुताबिक ही इसे लेना चाहिए. डॉक्टरी सलाह के अनुसार, समस्या के मुताबकि उचित डोज सिर्फ इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जूझ रहे मरीज को ही लेना चाहिए. सेक्स पावर बढ़ाने और वियाग्रा का आपस में कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या वाकई निरोध के इस्तेमाल से प्लेजर कम होता है? क्या है कंडोम के इस्तेमाल का सही तरीका, डॉक्टर से जानिए

Advertisement

वियाग्रा लेने से होने वाले साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Taking Viagra)

डॉ. निधि बताती हैं कि अगर आम लोग जिन्हें इरेक्टाइल डिसफंक्शन नहीं है और वह वियाग्रा लेते हैं तो माइनर और मेजर दोनों तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. माइनर साइड इफेक्ट की बात करें तो इसे लेने के बाद सिर दर्द हो सकता है. डॉ. निधि ने बताया कि मेजर साइड इफेक्ट की वजह से कई बार वियाग्रा लेने के बाद 4 से 5 घंटे तक इरेक्शन रहता है. इरेक्शन कम नहीं होना एक समस्या हो सकती है जिसके बाद डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए.

Advertisement

सेक्स एजुकेशन क्या है, क्यों जरूरी है और बच्चों को कब से देनी चाहिए? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News