बुजुर्गों को परेशान करने वाला रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस क्या है? जानें लक्षण, कारण और वैक्सीन लेना कितनी जरूरी...

RSV (Respiratory Syncytial Virus): आमतौर पर बच्चों में पाया जाता है, लेकिन बुजुर्गों में भी यह इंफेक्शन हो सकता है. खास बात यह है कि बुजुर्गों में यह इंफेक्शन बहुत गंभीर हो सकता है और इलाज के लिए कोई खास दवाई नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बुजुर्गों के लिए रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है.

Respiratory Syncytial Virus Kya Hai?: बात अगर टीके या वैक्सीनेशन की हो तो अमूमन बच्चों की ही ख्याल आता है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बुजुर्गों को लगाए जाने वाला एक वैक्सीन की, जो उन्हें एक खतरनाक वायरस से बचा सकती है. वैसे तो RSV (Respiratory Syncytial Virus) आमतौर पर बच्चों में पाया जाता है, लेकिन बुजुर्गों में भी यह इंफेक्शन हो सकता है. खास बात यह है कि बुजुर्गों में यह इंफेक्शन बहुत गंभीर हो सकता है और इलाज के लिए कोई खास दवाई नहीं है. अगर बुजुर्गों को रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस हो जाए, तो उनकी हालत बहुत खराब हो सकती है और मृत्यु का खतरा भी बढ़ जाता है. इस कारण बुजुर्गों के लिए रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मिल सकती है मदद

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस क्या है?

RSV एक वायरस है जो श्वसन तंत्र (Respiratory Tract) को प्रभावित करता है. यह वायरस सांस लेने से या शरीर के फ्लूइड्स के संपर्क में आने से फैलता है. बच्चों में यह हलके लक्षणों के साथ होता है, जो खुद-ब-खुद ठीक हो जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों में यह इंफेक्शन गंभीर हो सकता है, खासतौर पर अगर उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो.

Advertisement

बुजुर्गों में किस वजह से होता है रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस?

बुजुर्गों में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिसकी वजह से वायरस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा, अगर किसी बुजुर्ग को पहले से कोई लम्बी बीमारी जैसे दिल की बीमारी, डायबिटीज, या किडनी की समस्या हो, तो वायरस और भी ज्यादा नुकसान कर सकता है.

Advertisement

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस के लक्षण | Symptoms of Respiratory Syncytial Virus

  • बुखार
  • सूखा या पुराना खांसी
  • नाक बहना, नाक बंद होना
  • सांस लेने में परेशानी
  • कमजोरी, थकान
  • तेजी से सांस लेना, घरघराहट
  • भूख कम लगना
  • चक्कर आना

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस का इलाज | Treatment of of Respiratory Syncytial Virus

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस का कोई खास इलाज नहीं है. इलाज केवल लक्षणों को कम करने के लिए होता है. हलके लक्षणों में बुखार की दवा और खांसी की दवाई दी जाती है. अगर लक्षण गंभीर हो जाएं, जैसे सांस लेने में कठिनाई या होश खोना, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए और ऑक्सीजन की जरूरत हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भुना हुआ जीरा दूर करेगा पेट के सारे रोग, बढ़ाएगा पाचन शक्ति, पेट करेगा साफ, कब्ज से मिलेगी राहत

Advertisement

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस के लिए वैक्सीनेशन के फायदे:

  • यह वायरस से बचाव में 80-90% तक मदद करता है
  • अगर इंफेक्शन हो भी जाए, तो इसके लक्षण कम होते हैं और बीमारी की गंभीरता 94.1 प्रतिशत तक घट जाती है.
  • इस वैक्सीनेशन से मौत का खतरा 30-40 प्रतिशत तक कम हो सकता है.

RSV वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट्स | Side Effects of Respiratory Syncytial Virus

  • इंजेक्शन की जगह पर दर्द, सूजन, या स्किन लाल होना
  • सिरदर्द, बुखार, ठंड लगना
  • थकान, कमजोरी
  • जोड़ों या मसल्स में दर्द
  • अगर वैक्सीनेशन के बाद कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से बचाव के उपाय:

  • हाथों को अच्छे से धोएं
  • बीमारियों से बचने के लिए मास्क पहनें
  • RSV वैक्सीनेशन कराएं
  • संतुलित आहार लें, नियमित एक्सरसाइज करें, और पूरी नींद लें

बुजुर्गों में RSV इंफेक्शन एक गंभीर स्थिति बन सकता है, लेकिन इसके बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे प्रभावी तरीका है. यह न केवल इंफेक्शन से बचाता है, बल्कि बीमारी की गंभीरता को भी कम करता है. इसलिए बुजुर्गों को यह वैक्सीनेशन समय पर जरूर करवा लेना चाहिए.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Youtuber MrBeast को मिली दुल्हनियां, क्या करती हैं भाभी, इस Island पर होगी शादी? | Thea Booysen