Cervical Cancer : सर्वाइकल कैंसर क्या है, शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय

भारत में ग्रीवा कैंसर के लगभग 1,22,000 नए मामले सामने आते हैं, जिसमें लगभग 67,500 महिलाएं होती हैं. कैंसर से संबंधित कुल मौतों का 11.1 प्रतिशत कारण सर्वाइकल कैंसर ही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ठीक हो सकता है सर्वाइकल कैंसर
नई दिल्ली:

Cervical Cancer: Symptoms and Signs: क्या आपको मालूम है कि भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है? जी हां, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में कैंसर से मरने वाली महिलाओं में चौथा सबसे बड़ा कारण गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला सर्वाइकल कैंसर है. लेकिन इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर ज्यादातर मानव पैपीलोमा वायरस की वजह से होता है. एचपीवी संक्रमण यौन संपर्क या त्वचा संपर्क के जरिए फैलता है. पैप परीक्षण के अलावा गर्भाशय ग्रीवा से कोशिकाओं के नमूने से पेल्विक टैस्ट से इसका पता लगाया जा सकता है. 

क्‍यों और किसे ज्‍यादा होता है Breast Cancer, डॉक्‍टर से समझें कैसी और कहां होती है कैंसर की गांठ, स्‍तन कैंसर के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव

सर्वाइकल कैंसर क्या है | What Is Cervical Cancer

सर्वाइकल कैंसर या ग्रीवा का कैंसर स्तन कैंसर के अलावा महिलाओं में सबसे अधि‍क होने वाला कैंसर है. यह यूटरस के निचले हिस्से में ग्रीवा कोशि‍काओं में पनपता है. सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स की लाइनिंग को प्रभावित करता है. इस कैंसर के पीछे का बड़ा कारण होता है पेपीलोमा वायरस, जिसे एचपीवी के नाम से भी जाना जाता है. 

Advertisement

सर्वाकल कैंसर के शुरुआती लक्षण | Cervical Cancer: Symptoms and Signs

चलिए आपको बताते हैं क्या हैं सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण- 

1. योनि से असामान्य रूप से खून बहना, 
2. रजोनिवृत्ति या यौन संपर्क के बाद योनि से रक्तस्राव, 
3. सामान्य से अधिक लंबे समय मासिक धर्म, 
4. अन्य असामान्य योनि स्राव, 
5. यौन संसर्ग के दौरान दर्द के बीच रक्तस्राव.

Advertisement

Watch Video: All About Periods: लड़कियों में पहले पीरियड (Menarche) से लेकर मेनोपोज (Menopause) तक, डॉक्‍टर ने दिया हर सवाल का जवाब...

Advertisement

Cervical Cancer : सर्वाइकल कैंसर को अक्सर टीकाकरण और आधुनिक स्क्रीनिंग तकनीकों से रोका जा सकता है 

सर्वाकल कैंसर को रोकने या बचाव के उपाय | 5 Tips for Preventing Cervical Cancer

1. कंडोम के बिना कई व्यक्तियों के साथ यौन संपर्क से बचें.
2. हर तीन वर्ष में एक पेप टेस्ट करवाएं, क्योंकि समय पर पता लगने से इलाज में आसानी होती है.
3. धूम्रपान छोड़ दें, क्योंकि सिगरेट में निकोटीन और अन्य घटकों को रक्त की धारा से गुजरना पड़ता है और यह सब गर्भाशय-ग्रीवा में जमा होता है, जहां वे ग्रीवा कोशिकाओं के विकास में बाधक बनते हैं. धूम्रपान प्रतिरक्षा तंत्र को भी दबा सकता है.
4. फल, सब्जियों और पूर्ण अनाज से समृद्ध स्वस्थ आहार खाएं, मगर मोटापे से दूर रहें. 
5. सर्वाइकल कैंसर का टीका:  सर्वाइकल कैंसर को अक्सर टीकाकरण और आधुनिक स्क्रीनिंग तकनीकों से रोका जा सकता है, जो गर्भाशय ग्रीवा में पूर्वकाल परिवर्तन का पता लगाता है.

Advertisement

और खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या Hair Straightening कराने से Cervical और Breast Cancer होता है! एक्सपर्ट्स ने कहा बचकर रहो... | Watch video

Featured Video Of The Day
Allu Arjun Stampede Case: Allu Arjun ने Police के हर सवाल का दिया जवाब, 4 घंटे हुई पूछताछ