एचपीवी वैक्सीन
Image credit: Getty
कब और क्यों लें?
ध्यान
एचपीवी वैक्सीन कब, क्यों और कैसे लें? डॉक्टर स्तूती, गायनेकोलॉजिस्ट, ग्लोबल क्रैडल हॉस्पिटल करनाल ने कुछ जानकारी शेयर कर रही हैं.
Image credit: Getty
क्या है?
ये वैक्सीन एचपीवी से होने वाले सर्वाइकल कैंसर और अन्य कैंसर से बचाव करने के लिए दी जाती है.
Video credit: NDTV
किस उम्र में...
ये वैक्सीन लड़कियों को 11 साल से 12 साल में दी जाती है. पहले संभव हो तो 9 साल की उम्र में भी ले सकते हैं.
Video credit: NDTV
लड़कों में भी!
डॉक्टर स्तूती का कहना है कि ये वैक्सीन लड़कों को भी दी जा सकती है.
Video credit: NDTV
किन कैंसर से बचाएगा?
सर्वाइकल कैंसर के साथ वेजाइनल और वल्वर कैंसर और वायरल इंफेक्शन पेपिलोमा से भी बचा सकता है.
Video credit: NDTV
डोज शेड्यूल
डॉक्टर स्तुती कहती हैं कि वैक्सीन की 15 साल तक 2 डोज ली जाती हैं और 15 साल के बाद 3 डोज दी जाती हैं.
Video credit: NDTV
किस नाम से मिलते हैं?
ये वैक्सीन गाडासिल या गाडासिल 9 के नाम से मिलते हैं. दोनों ही उस स्ट्रेन से बचाने में मददगार हैं जो कैंसर बनाते हैं.
Video credit: NDTV
कभी नहीं होगा कैंसर?
ऐसा नहीं है कि एचपीवी वैक्सीन लेने के बाद सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना नहीं है. कैंसर दोबारो हो सकता है.
Video credit: NDTV
कितनी प्रभावी है?
15 साल से पहले 2 डोज लेने पर वैक्सीन बचाव कर सकती है. 20 के बाद के सालों में ज्यादा मददगार नहीं मानी जाती है.
Video credit: NDTV
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Image credit: Getty
इस तरह की और स्टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com
Image credit: Getty
Click Here