सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड क्या है? ब्रेन के लिए कितना जरूरी है CSF? एक दिन में कितना फ्लूइड बनता है? डॉक्टर से जानें सब कुछ

डॉ अजय ने बताया कि ब्रेन के अंदर CSF (Cerebrospinal Fluid) का रास्ता होता है, उससे CSF निकल कर ब्रेन के चारों तरफ स्प्रेड होता है. इस रास्ते को ट्यूमर ब्लॉक करके हाइड्रोसेफलस की वजह बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉ अजय ने कहा कि हमारी डाइट CSF की मात्रा को प्रभावित नहीं करती है.

सेरेब्रोस्पाइनल फ्लुइड (CSF- Cerebrospinal fluid) एक साफ, रंगहीन (Colorless) फ्लूइड यानी लिक्विड होता है जो ब्रेन के चारों ओर घूमता है. ब्रेन के लिए यह क्यों जरूरी है और अगर ये न हो तो क्या होगा, ये पता करने के लिए NDTV ने बात कि डॉ अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) से, चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.

क्या होता है सेरेब्रोस्पाइनल फ्लुइड? (What Is Cerebrospinal Fluid?)

डॉ अजय ने बताया कि ब्रेन के अंदर CSF (Cerebrospinal Fluid) का रास्ता होता है, उससे CSF निकल कर ब्रेन के चारों तरफ स्प्रेड होता है. इस रास्ते को ट्यूमर ब्लॉक करके हाइड्रोसेफलस की वजह बन सकता है. हाइड्रोसेफलस एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्रेन के चारों ओर CSF की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ब्रेन पर प्रेशर पड़ने लगता है. हाइड्रोसेफलस के लक्षणों में हेडेक, वॉमिटिंग और विजुअल डिस्टरबेंस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कान से कीड़ा कैसे निकालें? कान में मक्खी, कीड़ा घुस जाए तो क्या करें? जानें सुरक्षित और आसान तरीके

Advertisement

पुरुषों में ब्रेन का वेट (Brain Weight In Men) 1400 ग्राम होता है और महिलाओं में 1300 ग्राम होता है. उन्होंने कहा कि ब्रेन पानी के बीच में तैर रहा होता है जिससे उसका अपेरेंट वेट सिर्फ 50 ग्राम होता है. अगर (सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) ना हो, तो हर इंसान सिर पकड़ के बैठा रहेगा क्योंकि बहुत ज्यादा सिरदर्द होगा. CSF ब्रेन को न्यूट्रिशन और प्रोटेक्शन देता है. इसलिए CSF हमारे ब्रेन का एक इंटीग्रल और बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट होता है.

Advertisement

दिनभर में कितना CSF बनता है और क्या इसके लिए कोई खास डाइट लेनी चाहिए?

डॉ अजय ने कहा कि हमारी डाइट CSF की मात्रा को प्रभावित नहीं करती है. CSF का प्रोडक्शन और अमाउंट हमारी बॉडी कंट्रोल करती है और यह एट ए टाइम 150ml के आसपास रहता है, चाहे आप कुछ भी खाएं. दिन भर में 500 ml CSF बनता है, ये लगातार अब्सॉर्ब और सर्कुलेट होता रहता है और जहां पर बनता है उसे वेंट्रिकल्स बोलते हैं उसके अंदर कोराइड प्लेक्सस होता है, जहां 70 प्रतिशत CSF बनता है.

Advertisement

क्या CSF आपकी स्पाइन की भी मदद करता ह?

CSF (सेरेब्रोस्पाइनल फ्लुइड) स्पाइनल कॉर्ड के लिए भी अच्छा होता है. यह ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के चारों ओर एक प्रोटेक्टिव कुशन के तौर पर काम करता है और इस तरह उन्हें चोट और झटकों से बचाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दांत में कीड़ा लगने पर काम आएंगे ये 3 कारगर घरेलू नुस्खे, जान लें कैसे करें इस्तेमाल, कैविटी का रामबाण इलाज

डॉ अजय ने कहा दिनभर में हमारा शरीर जरूर 500 ml CSF बनता है लेकिन एट ए टाइम 150 ml CSF हमारी बॉडी में होता है. उसमें से 75 ml ब्रेन में रहता है और 75 ml स्पाइन तक जाता है, जो फिर सर्कुलेट हो कर ब्रेन में आता है.

ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sudden Deaths का असली गुनहगार कौन? AIIMS के Doctor ने किया बड़ा खुलासा | NDTV India