Pomegranate Benefits: आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी 'Eat An apple a day keeps the doctor away'. फलों का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभदायी माना जाता है इसलिए हमारे बड़े भी इनका सेवन करने की सलाह देते हैं. क्या आपको पता है कि हर रोज एक अनार का सेवन भी आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है. हर रोज एक अनार का सेवन शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं रोजाना एक अनार का सेवन करना सेहत में किस तरह के बदलाव ला सकता है.
रोजाना एक अनार खाने से क्या होता है? (What happens to your body if you eat one -pomegranate daily?)
- अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो ऐसे में रोजाना एक अनार का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यह शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है.
- अनार में विटामिन सी भी पाया जाता है जो शरीर में आयरन के अब्जॉर्बशन को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
- रोजाना एक अनार का सेवन खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है. यह हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.
- अनार में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
- रोजाना एक अनार का सेवन वेट लॉस में भी मदद कर सकता है. इसमें फाइबर पाया जाता है जो शरीर में जमा फैट को कम करने में मदद कर सकता है.
- अनार में पाए जाने वाले तत्व आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकते हैं. यह पेट को सही तरीके से साफ करने में मदद करता है.
- रोजाना एक अनार खाने से बीपी भी मैनेज होता है. अगर आपका बीपी हाई रहता है, तो रोजाना एक अनार को डाइट में जरूर शामिल करें.
- रोजाना एक अनार का सेवन आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Hardeep Singh Puri On Budget 2025: 'बजट से Economy, GDP में तेजी आएगी' - हरदीप सिंह पुरी | Exclusive