Shark Teeth: एक ही दांत के आगे या पीछे आ जाते हैं दांत, एक्सपर्ट से समझें बच्चों में क्यों होती है ये शिकायत, क्या करना होता है सही?

Shark Teeth: शार्क के मुंह के दांतों की जमावट कभी-कभी बच्चों के मुंह में भी नजर आने लगती है. डॉक्टर से जानें क्या है इसकी वजह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shark Teeth: जानिए क्या है शार्क टीथ की समस्या?

Shark Teeth In Kids: कभी किसी फोटो में या वीडियो में या फिर एनिमेशन मूवीज में आपने शार्क नाम की मछली के दांतों पर गौर किया है. शार्क के दांत बहुत पैने और नुकीले तो होते ही दांतों की बहुत सारी लाइन भी होती है. यानी एक दांत के पीछे एक दो या कभी कभी तीन रो में दांत आ जाते हैं. शार्क के मुंह के दांतों की जमावट कभी-कभी बच्चों के मुंह में भी नजर आने लगती है. इसकी कई वजह हो सकती हैं. एनडीटीवी ने फरीदाबाद स्थित एम्स के डेंटिस्ट डॉ. जुल्फिकार हाफिस से जाना क्या होते हैं शार्क टीथ और ये परेशानी दिखाई दे तो पेरेंट्स को क्या करना चाहिए.

क्या होते हैं शार्क टीथ?| What Is Shark Teeth In Kids

बच्चों में शार्क टीथ

डॉ. जुल्फिकार हाफिस के मुताबिक बच्चों के दांतों को शार्क टीथ तब कहा जाता है जब उनके एक दांत के आगे या पीछे दूसरा दांत आ जाए. अक्सर ऐसा तब होता है जब एक दांत टूट कर गिर नहीं पाता. जो आमतौर पर मिल्क टीथ होता है. और, उसी जगह पर आगे या पीछे दूसरा दांत आ जाता है. दांतों की इसी बनावट को शार्क टीथ कहा जाता है. डॉ. हाफिस का कहना है कि ऐसा दस परसेंट बच्चों में ही आता है.

पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा