Nail Paint Side Effects: हमेशा लगाकर रखते हैं नेल पेंट, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

Nail Paint Side Effects: सुंदर दिखना भला किसे पसंद नहीं महिलाएं अपने हाथ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कलर वाली नेल पेंट लगाती हैं. लेकिन हमेशा इसे लगाकर रखने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nail Paint Side Effects: नेल पेंट लगाने के नुकसान.

Nail Paint Side Effects: महिलाएं अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोड्क्ट का इस्तेमाल करती हैं. हाथ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नेल बड़े करना उनमें पेंट लगाना आम है. क्योंकि अपने बालों से लेकर अपने नाखूनों तक लड़कियां अपनी हर एक चीज का काफी ध्यान रखती हैं. लगभर हर लड़की को नेल पेंट लगाना काफी पसंद होता है. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो नाखूनों को सुंदर बनाने वाले नेल पेंट से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जरूर जान लें. तो चलिए जानते हैं हमेशा नेल पेंट लगाने के नुकसान.

नेल पेंट लगाने के नुकसान- (Nail Paint Lagane Ke Nuksan)

1. तंत्रिका प्रणाली- 

नेल पॉलिश के अंदर टॉल्यूइन (Toluene) नामक एक रसायन पाया जाता है, जो नेल पॉलिश के जरिए नाखूनों से हमारे शरीर की अन्य कोशिकाओं तक पहुंच जाता है. शरीर की कोशिकाओं के संपर्क में आने से यह रसायन हमारी तंत्रिका प्रणाली यानी नर्व्स सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने बताया इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक का सेवन किन लोगों को करना चाहिए और किसे नहीं 

Photo Credit: iStock

2. नाखून खराब-

हमेशा नेल पॉलिश लगाकर रखना आपके नाखून को खराब करने का काम कर सकता है. नेल पॉलिश का ज्यादा इस्तेमाल आपके नाखूनों के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. दरअसल, लगातार नेल पॉलिश लगाने से नाखून कमजोर पड़ जाते हैं और उनकी प्राकृतिक चमक भी खत्म हो जाती है. इतना ही कई बार इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.

Advertisement

3. फेफड़ों के लिए-

क्या आप ये जानते हैं कि नेल पेंट बनाने के लिए स्पिरिट का इस्तेमाल किया जाता है. नेल पेंट में उपयोग में आने वाला यह रसायन हमारे फेफड़ों के लिए काफी हानिकारक होता है. इतना ही नहीं नेल पेंट में मौजूद रसायनों के शरीर के अंदर जाने से न्यूरो, गट और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: टैरिफ क्या है? जानिए इसका महत्व और प्रभाव | Donald Trump | Shubhankar Mishra