कोरोना वायरस और एचएमपीवी में कितनी समानता और असमानता? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

कोरोना वायरस के दहशत के बाद अब एचएमपीवी ने लोगों में डर पैदा कर द‍िया है. लोगों के जेहन में इस वायरस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब दिया है सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. विकास मित्तल ने.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना और एचएमपीवी वायरस में समानता और असमानता.

HMPV Virus: कोरोना वायरस के दहशत के बाद अब एचएमपीवी ने लोगों में डर पैदा कर द‍िया है. लोगों के जेहन में इस वायरस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मसलन, क्या यह वायरस भी कोरोना के जैसा ही खतरनाक है? क्या दोनों एक ही प्रक्रिया के तहत किसी को अपना शिकार बनाते हैं ? दोनों के लक्षणों के बीच क्या अंतर है? दोनों से कैसे निपटा जाए? इसी संबंध में सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. विकास मित्तल से कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं.

डॉ. मित्तल बताते हैं कि कोरोना वायरस और एचएमपीवी को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन, हमें यह बात समझनी होगी कि दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. दोनों के बीच किसी भी प्रकार का संबध नहीं है. दोनों अलग फैमिली से आते हैं. ऐसे में दोनों के बीच किसी भी प्रकार का संबंध तलाशना, उचित नहीं है. यहां पर आपको एक बात समझनी होगी कि चिकित्सकीय विज्ञान में वायरस को उनकी फैमिली के मुताबिक विभाजित किया जाता है, जिसके आधार पर सभी वायरस को श्रेणीबद्ध किया जा सकता है.

कोरोना वायरस और एचएमपीवी में समानता और असमानता

डॉ. बताते हैं कि अगर दोनों वायरस के समानता और असमानता की बात करें, तो दोनों ही वायरस से संक्रम‍ित होने पर कुछ विशेष लक्षण सामने आते हैं, जैसे सर्दी, जुकाम और गले में दर्द. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस की जद में आने के बाद मरीज में सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म हो जाती है. लेकिन, एचएमपीवी में ऐसा नहीं होता है. कोरोना वायरस में भी निमोनिया होता है और एचएमपीवी में भी निमोनिया हो सकता है. लेकिन, दोनों ही वायरस में होने वाले निमोनिया थोड़े अलग होते हैं. दोनों ही निमोनिया मरीज को अलग तरह से प्रभावित करते हैं. इसे आप एक अंतर के रूप में देख सकते हैं. कोरोना वायरस में मरीज में लंग्स के अंदर क्लाउटिंग की समस्या आती है, जबकि एचएमपीवी में ऐसा नहीं होता है.

Advertisement

HMPV Virus: इन लक्षणों के सामने आते ही समझिए आप हो चुके हैं एचएमपीवी वायरस से संक्रमित, फौरन लें डॉक्टर से सलाह

Advertisement

वहीं, वो बताते हैं कि कोरोना वायरस का डेथ रेट ज्यादा है. आसान भाषा में कहे तो कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीज में मृत्यु की संभावना ज्यादा होती है, जबकि एचएमपीवी में ऐसा नहीं होता है.

Advertisement

डॉ. बताते हैं कि अगर दोनों वायरस के रोकथाम की बात करें, तो आपको सबसे पहले उन लोगों से दूर रहना होगा, जो कोरोना या एचएमपीवी से संक्रमित हों. यहां आपको एक बात समझनी होगी कि किसी वायरस से संक्रमित मरीज छह फीट के दायरे में किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित रखने की क्षमता रखता है. जिसका विशेष ध्यान रखना होगा. ऐसी स्थिति में अगर आपको एहसास हो कि आप इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, तो सबसे पहले आपको खुद को आइसोलेट कर लें. इसके अलावा, अगर आप खांसे तो मास्क जरूर लगाएं. ऐसा करके आप खुद को संक्रमण से बचा सकते हैं.

Advertisement

डॉ. बताते हैं कि अगर किसी की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, या किसी को लंग्स या डायबिटीज की समस्या है, तो उसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. अगर किसी कारणवश जाना भी पड़ रहा है, तो उसे मास्क जरूर पहनना चाहिए, क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि कम उम्र वाले, बुजुर्ग और जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उनके अंदर संक्रमण की आशंका ज्यादा रहती है, क्योंकि यह वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. जिसे देखते हुए आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी.

HMPV Virus Explained: क्या है और कहां से आया है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV वायरस? क्यों इसे कह रहे हैं चाइना वायरस, जानें सबकुछ

उधर, कई जगह यह दावा किया जा रहा है कि यह वायरस चीन से आया है, तो ऐसी स्थिति में यह सवाल लोगों के जेहन में है क‍ि क्या यह वायरस चीन से आया है, तो इस पर डॉ. कहते हैं कि बिल्कुल भी नहीं. यह वायरस चीन से नहीं आया है. इस वायरस की खोज सबसे पहले हॉलैंड के एक वैज्ञानिक ने की थी. 1958 में कुछ वैज्ञानिकों इसके ब्लड सैंपल को संभालकर रखे थे, जब इसकी एंटीबॉडी चेक की गई, तो उसी में से इस वायरस का एवीसेंड मिला. यह वायरस चीन से नहीं आया है, यह दुनिया में पहले से मौजूद है. वहीं, अगर कोरोना की बात करें, तो वो भी चीन से नहीं आया था. यह वायरस भी पूरी दुनिया में पहले से ही मौजूद है, लेकिन चीन में एक नए फॉर्म में आया था. आप कह सकते हैं कि कोविड-19 कोरोना वायरस का एक नया प्रतिरूप है.

डॉ. बताते हैं कि अगर आप इस वायरस से संक्रमित हो जाते हैं, तो किसी भी कीमत पर तीन पांच दिन तक अपने घर से बाहर न निकलें. इसके बाद वायरस का प्रभाव खुद ब खुद खत्म हो जाएगा. जब तक खांसी, जुकाम और बुखार न उतर जाए, तब तक विशेष सावधानी रखें और खुद को आइसोलेट रखें.

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fateh Movie Review: क्या जंच रहा है Sonu Sood पर Heroism?