महाकुंभ में नागा साधुओं की मदद से दृष्टि दोष का पता लगा रहे डाक्टर निशांत, इतने हजार लोगों की अभी तक जांच

Mahakumbh: डॉक्टर निशांत कुमार ने बताया कि अभी तक महाकुंभ में 18,000 मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी है और 15,000 चश्मों का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

नेत्र (आंखें) हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. अगर हमारे नेत्र स्वस्थ हैं तो हम इस दुनिया की अच्छी बुरी सभी चीजों को देख सकते हैं. महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के दृष्टि दोष का पता लगाने और उसे दूर करने के लिए मुंबई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत कुमार ने एक अनूठा तरीका अपनाया है. नागा साधुओं के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा को देखते हुए वह दृष्टि दोष जानने के लिए उनकी मदद ले रहे हैं. आईबिटीज़ फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर निशांत कुमार ने बताया, “अरैल घाट पर हमारे शिविर में नागा साधु की पीठ पर लगी भभूत के बीच हिंदी के बड़े और छोटे अक्षर लिखे गए हैं और लोगों को उन अक्षरों की पहचान करने को कहा जाता है जिससे उनके दृष्टि दोष का पता चल सके.”

उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से लगा यह शिविर 25 फरवरी तक चलेगा और अभी तक 18,000 मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी है और 15,000 चश्मों का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है. वहीं जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत आई हैं, उन्हें पूरी रिपोर्ट दी जा रही है ताकि वे अपने शहर में इसका ऑपरेशन करा सकें.

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन भारती सिंह ने इन 7 टिप्स को फॉलो कर घटाया था 20 किलो वजन

डाक्टर निशांत ने बताया, “मुंबई में हर साल 10 दिन के गणेश उत्सव में हम 30-40,000 लोगों के आंखों की जांच करते हैं. इस बार महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच आकर उनकी सेवा करने का मन हुआ, तो हम यहां आए हैं.”

Advertisement

जूना अखाड़े से जुड़े नागा साधु सिद्धेश्वर महाराज ने बताया कि साधना के लिए शरीर एक साधन है और इसका स्वस्थ रहना आवश्यक है. “लोगों का दृष्टि दोष दूर करने में हम काम आ सके, यह ईश्वर की इच्छा थी और हमें इस बात की प्रसन्नता है.” डाक्टर निशांत ने बताया कि अभी तक 50 नागा साधुओं ने इस पहल में सहयोग किया है और फाउंडेशन की टीम हर दिन नए साधुओं से मिलकर उन्हें इस नेक कार्य के लिए राजी करती है. लोगों की सेवा के लिए फाउंडेशन की 100 लोगों की टीम लगी हुई है.

Advertisement

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें