हाई यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान तो इस जूस का करें सेवन, कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा फर्क

Uric Acid Control Kaise Kare: अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं तो आप पाइनएप्पल का जूस पी सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
U

Pineapple Juice For High Uric Acid: यूरिक एसिड की समस्या बढ़ने से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि यूरिक एसिड एक प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ है जो शरीर में प्यूरीन के टूटने से बनता है. जब शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने लगती है तो किडनी को इसे फिल्टर करने में दिक्कत होती है. शरीर में बढ़े यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा हो जाते हैं. यूरिक एसिड की समस्या से जोड़ों में सूजन, दर्द, गठिया और किडनी स्टोन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इसका समय रहते इलाज कराना बेहद जरूरी है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप पाइनएप्पल का जूस पी सकते हैं. पाइनएप्पल में एक विशेष प्रकार का एंजाइम होता है जिसे ब्रोमेलैन कहते हैं. इस एंजाइम का सेवन करने से यूरिक एसिड की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं. पाइनएप्पल एक खट्टा-मीठा फल है जिसे स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है. पाइनएप्पल को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- स्किन की इन समस्याओं को दूर करने में मददगार है हल्दी, जानें चेहरे में हल्दी लगाने के फायदे

हाई यूरिक एसिड के लक्षण- (High Uric Acid Symptoms)

  • जोड़ों में दर्द और सूजन
  • किडनी की समस्याएं
  • किडनी स्टोन की समस्या
  • पीठ में गंभीर दर्द
  • बार-बार पेशाब आना
  • उंगलियों में सूजन आना 

कैसे करें पाइएप्पल का सेवन- How To Use PineApple Juice In High Uric Acid:

पाइएप्पल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन, खनिज तांबा , जस्ता और फोलेट जैसे गुण शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप फ्रेश पाइनएप्पल जूस का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा इसको आप सलाद के रूप में एड कर सकते हैं.

Advertisement

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
पितृपक्ष में पहले दिन किसका होगा Shradh? जानें श्राद्धकर्म की Vidhi और नियम