अंडरआर्मस से कभी नहीं आएगी बदबू और पसीना, फिटकरी में मिलाकर लगा लें ये 2 चीजें, कभी नहीं आएगी Smell

Underarms Spray Home Remedies: गर्मियां हो या फिर सर्दियां पसीना तो आता ही है. शरीर पर आने वाले पसीने को रोकने या उसकी महक को कम करने के लिए हम कई तरह के डियो, स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी अंडरआर्मस से आने वाला पसीना और उसकी बदबू को नहीं रोक पाते.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिटकरी स्किन से जुडी कई परेशानियों को दूर कर सकती है.

Underarms Smell Remover: गर्मियां हो या फिर सर्दियां पसीना तो आता ही है. शरीर पर आने वाले पसीने को रोकने या उसकी महक को कम करने के लिए हम कई तरह के डियो, स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी अंडरआर्मस से आने वाला पसीना और उसकी बदबू को नहीं रोक पाते. थोड़ी देर बाद अंडरआर्मस पर पसीना भी आता है और पसीने से होने वाली बदबू भी, जिस वजह से हम कई बार कॉन्शियस हो जाते हैं. कई बार हम ध्यान रखते हैं कि हम हाथों को न उठाएं, लेकिन हमेशा ऐसा करना पॉसिबल नही है. इस परेशानी से निपटने के लिए मार्केट में भी कई तरह के प्रोडक्टस मिलते हैं लेकिन ये भी कुछ समय तक ही असर कर पाते हैं. अगर आप भी इस तरह की परेशानी को फेस करते हैं तो आज हमारे पास आपके लिए है एक ऐसा घरेलु तरीका जो इसको पूरी तरह से सॉल्व कर सकता है. 

आजकल हर तरीके की परेशानी फिर चाहे वो पिंपल्स हो, बालों को गिरना और झड़ना अमूमन लोग घरेलु तरीकों को ही अपनाते हैं. क्योंकि इनसे किसी तरह के साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता है. तो आइए जानते हैं अंडरआर्मस की बदबू को दूर करने के घरेलु तरीके. हम आपको आज जो रेमेडि बताने वाले हैं उसे बनाने के लिए आपको जिन चीजों का इस्तेमाल करना है वो आपके किचन में बड़े ही आराम से मिल जाएंगी. इनको लगाने से अंडरआर्मस से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं क्या है वो रेमेडि. 

यह भी पढ़ें: रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियां

Advertisement

इस स्प्रे को बनाने के लिए आपको चाहिए फिटकरी, गुलाब जल और कोई भी एशेंसियल ऑयल. बस इन तीन चीजों से आपको होममेड अंडरआर्मस स्प्रे बनकर तैयार हो जाएगा. इसको बनाने के लिए आपके चाहिए करीब 2 चम्मच पिसी हुई फिटकरी. उसे एक बाउल में डालें. अब उसमें 3 कप गुलाब जल और कुछ बूंदे अपने मनपसंद एशेंसियल ऑयल की डाल लें. तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर के मिला दें. फिर इसको एक स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें. सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले इसे लगाएं. इसका इस्तेमाल आप हर रोज करें आपको कुछ ही दिनो में अंतर देखने को मिल जाएगा. 
 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi