सेहत के लिए वरदान से कम नहीं तुलसी, खाली पेट 4-5 पत्ते चबाने से मिलते हैं चमत्कारिक फायदे, यहां पढ़ें

Benefits of Chewing Tulsi Leaves: तुलसी के औषधीय गुणों पर कई शोध हुए हैं और यह सिद्ध हुआ है कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits of Tulsi Leaves: भारतीय आयुर्वेद में तुलसी को एक अमृत तुल्य पौधा माना गया है.

Tulsi Ke Patte Chabane Ke Fayde: आज के समय में हर घर में पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में मौजूद एक सामान्य पौधा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है? वैज्ञानिक शोध के अनुसार, यह पौधा न केवल वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि कई बीमारियों से बचाव में भी कारगर साबित हो सकता है. हम बात कर रहे हैं तुलसी की, जिसे भारतीय आयुर्वेद में एक अमृत तुल्य पौधा माना गया है. तुलसी के औषधीय गुणों पर कई शोध हुए हैं और यह सिद्ध हुआ है कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में धूप की वजह से चेहरे पर नहीं दिखेगी टैनिंग, बस लगाएं ये 5 चीजें, चमकता रहेगा फेस

स्टडी में भी पाए गए तुलसी के अनेक फायदे

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, तुलसी के पत्तों में यूजेनॉल, एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जो हार्ट डिजीज के खतरे को कम कर सकते हैं. इसके अलावा, यह तनाव कम करने, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखने और पाचन को बेहतर बनाने में भी सहायक होता है. तुलसी में मौजूद तत्व शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं.

मजबूत इम्यूनिटी, तनाव से राहत

तुलसी के पत्ते रोजाना खाने से शरीर की इम्यून पावर मजबूत होती है और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव होता है. तुलसी का सेवन शरीर में कॉर्टिसोल (तनाव हार्मोन) लेवल को कंट्रोल करता है, जिससे मानसिक तौर पर भी अच्छा महसूस होता है.

यह भी पढ़ें: भोजन करने के बाद ब्लड शुगर लेवल कितना बढ़ जाता है? इस रेंज से ऊपर माना जाता है डायबिटीज का रिस्क

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

शोध में पाया गया है कि तुलसी का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है, जिससे डायबिटीज रोगियों को राहत मिलती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट को हेल्दी रखते हैं और ब्लड प्रेशर को बैलेंस करते हैं. तुलसी का रस त्वचा की समस्याओं को दूर करता है और बालों को मजबूत बनाता है.

Advertisement

खाली पेट चबाएं तुलसी के 4-5 पत्ते

बताया जाता है कि तुलसी न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखती है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह एक वरदान है. रोज सुबह खाली पेट तुलसी के 4-5 पत्ते चबाएं. तुलसी की चाय बनाकर पिएं, यह तनाव को कम करती है। तुलसी का काढ़ा बदलते मौसम में बीमारियों से बचाने में मददगार है.

लंग कैंसर सिर्फ स्मोकर्स को होता है? डॉक्टर से जानें इस कैंसर के बारे में पूरी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
GST Slab: 22 September से लागू हो सकती हैं GST की नई दरें | Diwali Gift