Tomato For Skin: डेड स्किन को दूर कर चेहरे पर तुरंत ग्लो लाता है टमाटर, जानिए कैसे और कब करना है इस्तेमाल

Tomato Benefits For Skin: टमाटर में कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो स्किन पर फ्री रेडिकल्स के असर को रोकने में मदद करते हैं. इसके साथ ही फेस पर आए फाइन लाइन्स और एजिंग साइंस को कम करने में भी टमाटर कारगर है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Skin Care Tips: टमाटर में कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं.

Skin Care Tips: बारिश के दिनों में स्किन अक्सर डल पड़ जाती है. इस मौसम में अपनी स्किन की खास देखभाल के लिए हमें ऐसी नेचुरल चीजों की जरूरत होती है जो स्किन को अंदर से पोषण दे सकें. टमाटर में कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो स्किन पर फ्री रेडिकल्स के असर को रोकने में मदद करते हैं. इसके साथ ही फेस पर आए फाइन लाइन्स और एजिंग साइंस को कम करने में भी टमाटर कारगर है. आइए जानते हैं टमाटर से स्किन को क्या फायदे होते हैं और किस तरह इसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

ओवर थिंकिंग को इस तरह करें कंट्रोल, ये 5 ट्रिक्स आएंगी काम, स्ट्रेस से भी दिलाएंगी छुटकारा

स्किन के लिए टमाटर के फायदे | Benefits Of Tomato For Skin

  • टमाटर चेहरे पर आने वाले अत्यधिक तेल को कम कर देता है. इससे मुंहासों की समस्या पर कंट्रोल किया जा सकता है.
  • डेड स्किन को हटाने में टमाटर कारगर है.
  • टमाटर स्किन पर निखार लाता है.
  • उम्र बढ़ने के संकेतों में देरी करता है.
  • स्किन पोर्स में कसावट लाता है.

इस तरह बनाएं टमाटर फेस पैक | Make Tomato Face Pack Like This

टमाटर का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले इसे कद्दूकस कर लें. अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर पैक की तरह लगाएं और 10-15 मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर सामान्य पानी से चेहरा साफ कर लें. ये पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालता है.

Heart Attack आने पर इस तरह बच सकती है मरीज की जान, ये हैं वो Life Saving टिप्स, हर किसी को होने चाहिए पता

Advertisement

टमाटर लाएगा निखार:

शहद या नींबू के साथ टमाटर को मिलाकर लगाने से ये स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन आप चाहे तो सिर्फ टमाटर भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए टमाटर को अच्छे से मैश कर लें और इससे अपने चेहरे पर स्क्रब करें. 10 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें. इससे सन डैमेज रिपेयर करके टैनिंग दूर करने में मदद मिलती है. टमाटर नेचुरल तरीके से चेहरे को साफ करने का काम करता है, इससे चेहरे पर निखार आता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
म्यारा प्यारा भै बैणियों... जब PM मोदी ने बोली गढ़वाली | PM Modi Uttarakhand Visit