Skin Tightening Tips: ढीली पड़कर लटकने लगी है चेहरे की स्किन, क्या करें कि स्किन रहे टाइट और 50 में भी 25 की दिखें आप

अगर आप इस एक्सपीरियंस से गुजर चुके हैं तो समझ लीजिए कि बेरहम उम्र आपकी स्किन पर हावी हो रही है. और, आपकी स्किन लटक कर कभी भी झुर्रियों में बदल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेहरे की लटकती त्वचा को कैसे टाइट करें? | Tips To Firm Sagging Skin

Sagging Skin: क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप आइना देख रहे हों. और, अचानक ये अहसास हो कि आपकी स्किन अब पहले सी फर्म नहीं है. हो सकता है आपने अपने हाथों से स्किन को पीछे की ओर खींच कर भी अपने चेहरे पर नजर डाली हो और ये विश किया हो कि काश, आपकी स्किन वाकई ऐसी होती है. अगर आप इस एक्सपीरियंस से गुजर चुके हैं तो समझ लीजिए कि बेरहम उम्र आपकी स्किन पर हावी हो रही है. और, आपकी स्किन लटक कर कभी भी झुर्रियों में बदल सकती है. इस स्किन सैगिंग या झूलती हुई स्किन से कैसे बचा जा सकता है, चलिए जानते हैं.

चेहरे की लटकती त्वचा को कैसे टाइट करें? | Tips To Firm Sagging Skin

स्किन फर्मिंग क्रीम और लोशन

किसी भी  तरह का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लटकती हुई स्किन को फर्म करने का सबसे कम विश्वसनीय तरीका है. फिर भी आप चाहें तो अच्छा मॉश्चराइजर यूज करें जो स्किन पर झुर्रियों की फाइन लाइन्स को कम करे. इसके अलावा आप एक्सपर्ट की सलाह से ज्यादा रेटिनोल वाले प्रोडक्ट  यूज कर सकते हैं. जिससे कोलेजन ज्यादा बनता है.

स्किन टाइटनिंग प्रॉसिजर्स

नॉन इनवेसिव प्रॉसिजर्स : ऐसे प्रोसिजर्स में स्किन पर कोई कट या वुंड नहीं आता है. कभी कभी चेहरे पर स्वेलिंग या रेडनेस हो सकती है. ऐसे प्रोसिजर्स का रिजल्ट धीरे धीरे नजर आता है लेकिन नेचुरल लुक देता है. इसके अलावा ये किसी भी स्किन टाइप के लिए सेफ प्रॉसिजर है.

Advertisement

अल्ट्रा साउंड : हीट को स्किन में गहराई तक भेजने के लिए अल्ट्रासाउंड का यूज किया जाता है. हीट की वजह से शरीर ज्यादा कोलेजन प्रोड्यूस करता है.

Advertisement

रेडियो फ्रीक्वेंसी : इस प्रॉसिजर में स्किन पर एक डिवाइज रखा जाता है. जो टिश्यूज के अंदर की लेयर में हीट पहुंचाता है.

Advertisement

लेजर ट्रीटमेंट : कुछ लेजर ऐसे होते हैं जो स्किन को डैमेज किए  बगैर अंदर की लेयर तक हीट पहुंचाते हैं. जिससे स्किन टाइटनिंग में मदद मिलती है. आमतौर पर ये बेली और अपर आर्म्स की स्किन टाइटनिंग के लिए किया जाने वाला प्रॉसिजर है.

Advertisement

Also Read: हंसने, खांसने या छींकने पर कपड़ों में निकल जाता है पेशाब? जानें महिलाओं की इस समस्‍या का कारण और इलाज

इसके अलावा सर्जरी के जरिए भी स्किन टाइटनिंग होती है. लेकिन ये सबको सूट हो ये जरूरी नहीं. साथ ही कॉस्ट इफेक्टिव न होने की वजह से सर्जरी कराना सबके लिए आसान भी नहीं होता. इसलिए नॉन सर्जिकल प्रॉसिजर्स स्लो भले ही हों लेकिन फायदेमंद भी होते हैं.

नॉन सर्जिकल स्किन टाइटनिंग से बेहतर रिजल्ट

बहुत से लोगों को नॉन सर्जिकल स्किन टाइटनिंग प्रोसिजर्स से ही फायदा होता है. ऐसे लोगों में

  • हेल्दी वेट मेंटेन करने वाले लोग
  • हेल्दी डाइट लेने वाले लोग
  • जो लोग स्मोकिंग नहीं करते या छोड़ चुके हों.
  • जो लोग कम या बिलकुल अल्कोहल नहीं लेते.
  • जो लोग अपनी स्किन को यूवी रेज से बचाते हैं, ऐसे लोग शामिल हैं.
  • प्रेग्नेंट लेडीज, किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे लोग या किसी तरह का मेडिकेशन ले रहे लोगों को स्किन टाइटनिंग प्रोसिजर्स नहीं करवाने चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article