हाई बीपी और टाइप 2 डायबिटीज में फायदेमंद है किचन में मौजूद ये मसाला, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इसका सेवन

Fenugreek Seeds: डॉ. पूर्णिमा बहुगुणा ने बताया. ''रसोईघर में गुणों से भरपूर अजवाइन, जीरा और हींग के बाद मेथी के दाने का ही नंबर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fenugreek Seeds: हाई बीपी और टाइप 2 डायबिटीज पर बेहतर तरीके से काम करता है मेथी दाना.

Fenugreek Seeds Benefits In Diabetes: डायबिटीज आज के समय की एक गंभीर समस्या में से एक है. अगर आप भी हाई बीपी और टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद किसी ऐसी चीज की तलाश कर रहे हैं, जो सस्ती होने के साथ शरीर के लिए नुकसानदायक न हो तो आज आपकी तलाश हम खत्म कर देते हैं.  आज हम आपको ऐसे एक चमत्कारिक दाने के बारे में बताएंगे, जिसके फायदे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, हम पोषण तत्‍वों से भरपूर मेथी के दाने के बारे में बात कर रहे हैं. इसके गुणों पर और जानकारी के लिए हेल्थ मंत्र की संस्थापक, आयुर्वेद सलाहकार डॉ. पूर्णिमा बहुगुणा ने बताया. ''रसोईघर में गुणों से भरपूर अजवाइन, जीरा और हींग के बाद मेथी के दाने का ही नंबर आता है. मेथी दाना वात और कफ को दूर करने का काम करता है.''

किन लोगों को करना चाहिए मेथी दाने का सेवन- Who Should Consume Fenugreek Seeds?

उन्‍होंने कहा, ''मेथी दाना बीपी को कंट्रोल करने के साथ टाइप 2 डायबिटीज पर बेहतर तरीके से काम करता है. मेटाबॉलिज्म तेज करने के साथ यह वजन घटाने का भी काम करता है.''

ये भी पढ़ें- धूम्रपान छोड़ने के बाद फेफड़े कितने दिन में ठीक हो जाते हैं? बता रहे हैं AIIMS के डॉक्‍टर

Advertisement

Photo Credit: iStock

''बीपी को नियंत्रित करने और डायबिटीज वाले मरीज इसे रात भर पानी में भिगोकर ले सकते हैं. सुबह बासी मुंह इस पानी को पीएं और इसके दानों को चबा-चबा कर खाएं, यकीन मानिए आप अपने शरीर पर इसका असर देखकर दंग रह जाएंगे. हाई बीपी को कंट्रोल करने के साथ टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है.''

किसे नहीं करना चाहिए मेथी दाना का सेवन- (Who Should Not Consume Fenugreek Seeds?

''जिन्‍हें पित्‍त संबंधी बीमारी है वह मेथी दाने का सेवन न करें. मतलब जिन्‍हें गर्म तासीर की चीजें नहीं भाती है वह इसे लेने से बचें.''

आगे कहा, ''जिस आचार में मेथी का उपयोग किया जाता है वह आचार न रहकर एक औषधि बन जाता है. मेथी ऐसी चीज है जो जिस चीज में डाली जाती है वह उसके असर को कम करके उसमें अपने गुण डाल देती है.'' डॉ. पूर्णिमा बहुगुणा ने कहा कि इस खास तरह की औषधि को अपनी रसोई में जरूर रखें. साथ ही उन्‍होंने कहा है कि इसे वात बढ़ाने वाली चीजों में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. आप इसे भिंडी, अरहर दाल, कड़ी, राजमा, पालक पनीर की सब्‍जी में भी डाल कर इसके लाभों का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: महायुति में मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं, नतीजों के बाद होगा फैसला