इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी, जानिए क्या होते हैं नुकसान

Fenugreek Seed water Side Effects: कई लोग सुबह खाली पेट मेथी के दानों का पानी का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों के लिए मेथी के दानों के पानी का सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fenugreek Seed water Side effects: मेथी के पानी पीने के नुकसान भी होते हैं.

Methi Water Side Effects: भारतीय किचन में पाया जाने वाले मेथी के दाने खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. आर्युवेद में भी मेथी के पत्तों और बीजों का इस्तेमाल काफी पुराने समय से किया जाता रहा है. कई लोग मेथी के दानों का सेवन सुबह खाली पेट करते हैं तो वहीं कई लोग सुबह खाली पेट मेथी के दानों के पानी का सेवन करते हैं. ये वजन कम करने के साथ ही पाचन को बेहतर बनाने और शुगर को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. 

मेथी के पानी का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए इसका सेवन फायदे की जगह नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को मेथी के पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. 

किन लोगों को नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी ( Methi Water Side Effects)

लो ब्लड शुगर 

मेथी के पानी का सेवन लो ब्लड शुगर वाले लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. हालांकि डायबिटीज मरीजों के लिए इसके पानी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इससे हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर का ज्यादा कम होना) का खतरा बढ़ सकता है, जिससे चक्कर आना, कमजोरी और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement

प्रेगनेंट महिलाएं

प्रेगनेंट महिलाओं को अपने खाने-पीने का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं कों मेथी के बीज के पानी का सेवन करने से पहले सलाह जरूर लेनी चाहिए. 

Advertisement

ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले लोग 

मेथी के पानी का सेवन खून को पतला करने का काम कर सकता है. इसलिए जिन लोगों को ब्लीडिंग डिसऑर्डर की समस्या होती है या जो लोग ब्लड थिनर दवाओं का सेवन कर रहे हैं उनको मेथी के पानी का सेवन करने से बचना चाहिए.

Advertisement

एलर्जी

कुछ लोगों को मेथी के पानी का सेवन करने से एलर्जी की समस्या हो सकती है. मेथी के पानी से एलर्जी होने पर स्किन पर रैश, खुजली, सूजन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो सकती है.

Advertisement

छोटे बच्चे 

छोटे बच्चों को मेथी के पानी देने से डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. बिना डॉक्टर से पूछ मेथी के दानों का पानी छोटे बच्चों को नुकसान हो सकता है. 

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस