मॉनसून में बालों को इन 5 समस्याओं से बचाने में मददगार है नारियल तेल, जानें बालों में नारियल तेल लगाने के फायदे

Coconut Oil For Hair: अगर आप भी इस मौसम में अपने बालों को हेल्दी रखना चाहती हैं तो नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coconut Oil For Hair: बालों को हेल्दी रखने में मददगार है नारियल तेल.

Coconut Oil For Hair: नारियल तेल हेल्दी ऑयल ऑप्शन में से एक माना जाता है. नारियल तेल को स्किन और हेयर के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. असल में ये स्किन और हेयर ही नहीं सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. बरसात का मौसम है ऐसे में बालों से जुड़ी समस्या काफी देखी जाती है. अगर आप भी इस मौसम में अपने बालों को हेल्दी रखना चाहती हैं तो नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है. मॉनसून में बालों में नारियल तेल लगाने से कई लाभ मिल सकते हैं. नारियल तेल में फाइबर, आयरन, कॉपर, सेलेनियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम के साथ-साथ तमाम गुण पाए जाते हैं, जो पूरे शरीर के लिए अच्छे माने जाते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं नारियल तेल से होने वाले लाभ.

बालों के लिए फायदेमंद है नारियल तेल का इस्तेमाल- (Coconut Oil Is Beneficial For Hair)

1. शाइनी हेयर-

नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण और नमी प्रदान करता है, जिससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बन सकते हैं. बालों को शाइनी बनाने के लिए आप नारियल से मसाज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज, कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर

2. बालों का झड़ना-

बालों में नारियल तेल से मसाज करने से बालों का टूटना कम होने के साथ बाल मजबूत बन सकते हैं.

3. स्कैल्प इंफेक्शन-

नारियल तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की समस्याओं को कम कर सकते हैं.

4. बालों की लंबाई-

नारियल तेल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. बालों की जड़ों में नारियल तेल से मसाज करने से बाल बढ़ सकते हैं. 

Advertisement

5. यूवी किरण-

नारियल तेल बालों को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मददगार है. बालों को सन डैमेज से बचाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024