याद्दाश्त को तेज बनाएंगी ये कुछ आदतें, पढ़ा, सुना सब रहेगा याद, भूलने की दिक्कत होगी दूर

Memory Tej Kaise Kare: अगर सही आदतें अपनाई जाएं, तो आप अपनी याद्दाश्त को बेहतर बना सकते हैं. यहां हम ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी याद्दाश्त को बेहतर बनाने के लिए अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Memory Improvement Habits: कई लोगों को अपनी याद्दाश्त कमजोर होने की शिकायत रहती है.

Memory Increase Karne Ka Tarika: याद्दाश्त हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है, जो हमें न केवल नई चीजें सीखने में मदद करती है, बल्कि पुरानी यादों और अनुभवों को भी संजोकर रखने की क्षमता प्रदान करती है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और बढ़ते तनाव के कारण कई लोगों को अपनी याद्दाश्त कमजोर होने की शिकायत रहती है. चीजें इधर-उधर रखकर भूल जाना, पढ़ा हुआ याद न रहना आदि. अगर सही आदतें अपनाई जाएं, तो आप अपनी याद्दाश्त को बेहतर बना सकते हैं. यहां हम ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी याद्दाश्त को बेहतर बनाने के लिए अपना सकते हैं.

याद्दाश्त को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये आदतें | Adopt These Habits To Improve Your Memory

1. नियमित रूप से ध्यान (मेडिटेशन) करें

ध्यान करना ब्रेन के लिए बेहद फायदेमंद है. यह न केवल तनाव को कम करता है, बल्कि ब्रेन की कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है. रोजाना 10-15 मिनट ध्यान करने से मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता में सुधार होता है.

2. अच्छा और संतुलित आहार लें

आपका खानपान आपकी याद्दाश्त पर गहरा प्रभाव डालता है. ब्रेन को ऊर्जा और पोषण की जरूरत होती है, जिसे फल, सब्जियां, नट्स और मछली जैसे फूड्स प्रदान करते हैं. खासतौर से बादाम, अखरोट और ब्लूबेरी को मस्तिष्क के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस तरीके से करेंगे कड़वा करेले का सेवन, तो कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, डायबिटीज वालों के लिए वरदान है करेले का जूस

Advertisement

3. पर्याप्त नींद लें

नींद हमारे ब्रेन की रीसेट बटन की तरह काम करती है. यह मस्तिष्क को आराम देती है और नई जानकारी को संगठित करने में मदद करती है. प्रतिदिन 7-8 घंटे की गहरी नींद आपकी याद्दाश्त को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है.

Advertisement

4. नियमित व्यायाम करें

फिजिकल एक्टिविटी ब्रेन में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है, जिससे नई ब्रेन सेल्स का निर्माण होता है. नियमित योग, दौड़ना या किसी भी प्रकार का व्यायाम ब्रेन के लिए फायदेमंद है.

Advertisement

5. नई चीजें सीखें

ब्रेन को सक्रिय रखने के लिए नई चीजें सीखना बहुत जरूरी है. आप कोई नई भाषा सीख सकते हैं, किसी नए विषय पर पढ़ सकते हैं या म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना शुरू कर सकते हैं. यह ब्रेन के न्यूरॉन्स के बीच कनेक्शन को मजबूत बनाता है.

6. सकारात्मक सोच अपनाएं

नकारात्मक सोच और तनाव ब्रेन की कार्यक्षमता को कम कर सकते हैं. सकारात्मक सोच अपनाने से ब्रेन में रसायनिक संतुलन बना रहता है, जिससे आपकी स्मरण शक्ति बेहतर होती है.

यह भी पढ़ें: अखरोट को दूध में भिगोकर खाना फायदेमंद है या पानी में? कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं ये गलती, जानिए अखरोट खाने का सही तरीका

7. ब्रेन गेम्स खेलें

ब्रेन गेम्स जैसे पजल्स, शतरंज और सुडोकू खेलने से ब्रेन की एकाग्रता और समस्या सुलझाने की क्षमता में सुधार होता है.

8. डिजिटल डिटॉक्स करें

आज के समय में तकनीक और गैजेट्स पर बहुत ज्यादा निर्भरता हमारी याद्दाश्त को प्रभावित कर सकती है. दिन में कुछ समय के लिए फोन और लैपटॉप से दूरी बनाना और प्राकृतिक वातावरण में समय बिताना मस्तिष्क को तरोताजा कर सकता है.

9. पानी की पर्याप्त मात्रा लें

शरीर में पानी की कमी से मस्तिष्क की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है. दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीने से मस्तिष्क स्वस्थ और सक्रिय रहता है.

यह भी पढ़ें: लगातार 15 दिनों तक आंवला जूस पीने से क्या होता है? चमत्कारिक फायदे जान आप आज से ही करने लगेंगे सेवन

10. याद रखने की तकनीकों का इस्तेमाल करें

आप अपने याद करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए एसोसिएशन और विज़ुअलाइज़ेशन जैसी तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए नाम याद रखने के लिए किसी चीज से उसे जोड़कर देखें.

याद्दाश्त को तेज बनाना एक प्रक्रिया है, जिसके लिए अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है. यहां बताई गई आदतों को अपनाकर आप न केवल अपनी स्मरण शक्ति को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि अपने जीवन को भी ज्यादा प्रोडक्टिव और संतुलित बना सकते हैं.

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
मनमोहन सिंह की पत्नी और बेटी आखिरी समय हुए भावुक