शरीर में इन 4 जगहों पर सूजन होना इस खतरनाक बीमारी का है बड़ा संकेत, देखते ही डॉक्टर के पास जाएं

हमें अक्सर जानकारी नहीं होती है कि शरीर में जो लक्षण दिखाई दे रहा है वह किस वजह बीमारी के है. आमतौर पर सूजन को लेकर भी यही होता है. हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों में सूजन के कारण भी अलग होते हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
Symptoms of Fatty Liver: शरीर के अलग-अलग अंगों में सूजन के कारण भी अलग होते हैं.

अक्सर हम अपने शरीर में दिखने वाले संकेतों से भ्रमित हो जाते हैं. हमें ये जानकारी नहीं होती है कि शरीर में जो लक्षण दिखाई दे रहा है वह किस वजह से है. आमतौर पर सूजन को लेकर भी यही होता है. हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों में सूजन के कारण भी अलग होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ खास अंगों में सूजन लिवर की बीमारी का संकेत भी हो सकती है. लिवर हमारे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, पोषक तत्वों को मेटाबॉलाइज करने से लेकर पाचन के लिए पित्त बनाने तक, लीवर कई जरूरी काम करता है. ये मानव शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग है. जब लिवर डैमेज हो जाता है, तो उसके ठीक से काम करने की क्षमता भी कम होने लगती है, जिससे ब्लड फ्लो भी प्रभावित होता है.

अस्थमा में इनहेलर्स पंप का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? आसान भाषा में जानिए ये क्या काम करता है

फैटी लीवर के सामान्य लक्षण | Common Symptoms of Fatty Liver

  • पैरों में सूजन के साथ थकान
  • पेट भरा हुआ महसूस होना 
  • पूरे शरीर सूजन
  • खून की कमी

शुरुआती स्टेज में लिवर की बीमारी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है और बिना लक्षणों के रह सकती है. हालांकि अगर बीमारी बढ़ती है, तो ये खतरनाक हो सकता है. लिवर रोग की लास्ट स्टेज को सिरोसिस कहा जाता है. सिरोसिस के कारण होने वाले लिवर डैमेज को आमतौर पर ठीक नहीं किया जा सकता है और इससे लक्षण साफ दिखाई देने लग सकते हैं. शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन आम है जिनमें शामिल हैं:

Advertisement
  • लेग्स
  • एड़ियों
  • फीट
  • पेट

7 दिनों तक आधा घंटा कर लीजिए ये एक्सरसाइज, लटकती तोंद हफ्तेभर में होने लगेगी फुस्स

दोपहर को झपकी लेने के 7 फायदे | Health Benefits of Napping | Can a Nap Boost Brain Health?

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UK General Election 2024: Keir Starmer की जीत और Rishi Sunak की बड़ी हार की ये रहीं 10 वजहें