Sushmita Sen को पड़ा हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बोलीं, Angioplasty से बची जान, जानें क्या होती है ये

"अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लिखा. अच्छी खबर है कि सब ठीक है और मैं फिर से जीने के लिए तैयार हूं. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!!!!”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं.
New Delhi:

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी लेटेस्ट इंटाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) पड़ा था. 47 साल की अभिनेत्री ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया और उन्होंने पिता सुबीर सेन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह लिखा. मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था...एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई...स्टेंट सही जगह पर...और सबसे जरूरी बात, मेरे हार्ट डिजीज एक्सपर्ट ने कन्फर्म किया कि 'मेरा बड़ा दिल है'. समय पर मदद और क्रिएटिव एक्शन के लिए लोगों का धन्यवाद देना चाहिए एक और पोस्ट में ऐसा करेंगे." अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लिखा. अच्छी खबर है कि सब ठीक है और मैं फिर से जीने के लिए तैयार हूं. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!!!!”

इन 3 पत्तियों को रोज सुबह खाने से कंट्रोल हो जाता है Blood Sugar, हाई ब्लड प्रेशर वालों को भी होगा गजब फायदा

एंजियोप्लास्टी क्या होती है? | What Is Angioplasty?

एंजियोप्लास्टी, जिसे पर्क्यूटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन (पीसीआई) भी कहा जाता है, ये ब्लॉक कोरोनरी आर्टरीज को खोलने की एक प्रक्रिया है, जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज से ब्लॉक हो जाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है. एंजियोप्लास्टी में ब्लॉक आर्टरी को खोला जाता है. प्रक्रिया ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना हार्ट मसल्स में ब्लड फ्लो को बेहतर करने में मदद करती है.

यहां देखें सुष्मिता सेन की पोस्ट:

सुष्मिता सेन को बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंटरनेशन इमी नोमिनेटेड सीरीज आर्या के साथ वापसी की. एक्ट्रेस जल्द ही सीरीज के तीसरे सीजन में नजर आएंगी.

डायबिटीज से बचने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के 8 प्रभावी तरीके, आज ही अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

Advertisement

सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. बेटी अलीशा की सिंगल मॉम हैं - सुष्मिता ने 2000 में रेनी को गोद लिया था, जबकि अलीशा 2010 में परिवार में शामिल हुईं. रेनी ने एक शॉर्ट फिल्म के साथ एक्टिंग की शुरुआत की.

Featured Video Of The Day
Maithili Thakur EXCLUSIVE | कहां से लड़ेंगी चुनाव? मैथिली ठाकुर का जवाब सुनिए | Bihar Elections