रात में सोने का सबसे अच्छा समय कौन सा है? बता रही हैं ब्रह्मकुमारी की सिस्टर शिवानी

Sone Ka Sahi Time: यहां ब्रह्मकुमारी सिस्टर शिवानी ने सोने का सही समय क्या है इसके बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नींद का सबसे अच्छा समय क्या है?

Sone Ka Sahi Time: बदलते समय के साथ बदलती आदतों का असर हमारे शरीर और नींद पर भी पड़ रहा है. मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, देर तक जागने की आदतें और काम का बढ़ता बोझ हमारी नींद के समय को बिगाड़ रहा है. ऐसे में शरीर को ठीक रखने के लिए कब सोना चाहिए और कितना सोना चाहिए ऐसे सवाल कई लोगों के मन में आते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आर्टिकल में बने रहिए. यहां ब्रह्मकुमारी सिस्टर शिवानी ने सोने का सही समय क्या है इसके बारे में बताया है.

सोने का सही टाइम क्या है?

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में ब्रह्मकुमारी सिस्टर शिवानी ने बताया रात को 10 से 2  बजे हाईएस्ट एनर्जाइजिंग होती हैं सोल पावर की. उन्होंने बताया ऐसा नहीं है कि कोई भी टाइम सो सकते हैं 10 बजे से 2 बजे के दौरान ली गई नींद सबसे गहरी और तनाव से राहत दिलाने वाली होती है. इसलिए इस समय हमे डीप स्लीप में होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:  क्या हम रोजाना उबला हुआ अजवाइन का पानी पी सकते हैं? अजवाइन कौन-कौन सी बीमारी में काम आती है?

रात को जल्दी सोने के टिप्स?

एक रूटीन बनाएं: हर दिन एक ही समय पर सोने की कोशिश करें. ऐसा करने से दिमाग को संकेत मिलता है कि अब आराम करने का समय है साथ ही आप एक रूटीन भी फॉलो करते हैं.

मोबाइल का इस्तेमाल न करें: सोने से पहले मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करने से इनकी नीली रोशनी मेलाटोनिन को कम कर सकती है, जिससे नींद देर से आ सकती है. इसलिए कोशिश करें सोने से एक घंटे पहले स्क्रीन का इस्तेमाल करना बंद कर दें.

कैफीन से दूर रहें: सोने से पहले कैफीन से भरपूर चीजें कॉफी या चाय का सेवन करने से बचना चाहिए. यह रात की नींद में बाधा डाल सकती हैं.

Advertisement

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan फिर नाकाम, मदद में ऐसा काम कि फिर हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती | BREAKING NEWS