शादी और मोटापे के बीच चौंकाने वाला कनेक्शन, विवाहित पुरुषों में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना ज्यादा, जानें वजह

Marriage And Oobesity Connection: जबकि शादी करना दोनों लिंगों के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था, पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना ज्यादा थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Obesity Risk In Married Men: शादी के बाद मोटापे की वजह 'हैप्पी फैट' है. ऐसा हम नहीं, एक रिसर्च कहती है. इस शोध के नतीजे ये भी बताते हैं कि परेशानी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को हो सकती है, मतलब मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा है. नए शोध से पता चलता है कि शादी और एक्स्ट्रा वेट के बीच एक चौंकाने वाला संबंध है. पोलैंड के वारसॉ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी की एक टीम ने पाया कि शादी आपका वजन बढ़ा सकती है, लेकिन यह पुरुषों और महिलाओं के लिए समान नहीं है. ओबेसिटी या मोटापे की बात करें तो इसमें भी हाई इनकम वाले देशों ने बाजी मारी है, जिसमें अमेरिका शीर्ष स्थान पर है! 2021 में लगभग 42 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाएं मोटापे का शिकार हुए.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गलत तरीके से खाते हैं खीरा? जानें सही तरीका और खाने का सही समय

मोटापे के रिस्क फैक्टर्स

मोटापे से टाइप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हार्ट रिलेटेड डिजीज और कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. 2021 में अमेरिका में 25 साल से ज्यादा आयु के 172 मिलियन मोटापा झेल रहे वयस्क थे. एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक ये दर 214 मिलियन हो जाएगी.

Advertisement

शादी और मोटापे को लेकर किए शोध में 50 साल की औसत आयु वाले 2,405 लोगों (लगभग आधी महिलाएं, आधे पुरुष) के डेटा का विश्लेषण किया गया. इस आबादी में से 35.3 फीसदी सामान्य वजन वाले थे, 38.3 फीसदी अधिक वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे.

Advertisement

विवाहित पुरुषों में कुंवारों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना ज्यादा 

जबकि शादी करना दोनों लिंगों के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था, पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना ज्यादा थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पानी की बजाय दूध में भिगोकर खाएं किशमिश, फायदे जान नहीं होगा आपको यकीन

स्टडी में विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच मोटापे में कोई बड़ा अंतर नहीं पाया गया. यह जानकारी पिछली स्टडी के निष्कर्षों को दोहराती है, जिसमें पाया गया था कि शादी के बाद पुरुषों में महिलाओं की तुलना में वजन बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है.

Advertisement

इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित उस अध्ययन में खासतौर से पाया गया कि शादी करने से पुरुषों में पहले पांच सालों के भीतर बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) बढ़ता है.

विशेषज्ञों ने नोट किया कि बीएमआई में यह उछाल इसलिए आया क्योंकि पुरुषों ने अपनी शादी जारी रखने के दौरान ज्यादा खाना और कम वर्जिश की. पिछले शोध में पाया गया है कि विवाहित व्यक्तियों का बीएमआई सिंगल शख्स की तुलना में काफी ज्यादा होता है. यह पाया गया कि कोई व्यक्ति अपने रिलेशनशिप में जितना ज्यादा संतुष्ट होता है, उसके मोटे होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है और इसे जिसे आमतौर पर "हैप्पी फैट" कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए नायाब घरेलू नुस्खा, बस पानी में ये 3 चीजें मिलाकर 1 महीने तक करें सेवन

स्टडी में उम्र को भी इंडिपेंडेंट रिस्क फैक्टर माना गया. लेटेस्ट अध्ययन में पाया गया कि उम्र बढ़ने के साथ दोनों लिंगों में ज्यादा वजन और मोटापे का जोखिम बढ़ता है.

इसके अलावा, अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं 8,000 से कम लोगों में रह रही थीं, उनमें मोटापे की संभावना 46 फीसदी ज्यादा थी और ओवरवेट की संभावना 42 फीसदी से ज्यादा थी. वहीं, पुरुषों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.

Marriage And Oobesity Connection: जबकि शादी करना दोनों लिंगों के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था, पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना ज्यादा थी.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top News Today: संसद में महागठबंधन के सांसदों का प्रदर्शन | Bihar Politics | Rahul Gandhi | BJP