Shahnaz Husain ने बताया मानसून में कैसे चिपचिपी स्किन और टैनिंग से पाए छुटकारा, ये नुस्खे दिखाएंगे जादुई कमाल

Shahnaz Husain Monsoon Skin Care Tips: मानसून में आपको चिलचिलाती धूप से राहत मिल जाती है, लेकिन हवा में नमी अन्य परेशानियां ला सकती हैं. इससे त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है और मानसून में भी आप सन टैनिंग का शिकार हो सकते हैं. अगर आप भी स्किन टैनिंग और चिपचिपी त्वचा से जूझ रही हैं, तो शहनाज हुसैन के बताए इन टिप्स को आजमा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मानसून में भी चमकेगी स्किन, फॉलों करें ये स्किन केयर टिप्स.

Shahnaz Husain Monsoon Skin Care Tips: मानसून में आपको चिलचिलाती धूप से राहत मिल जाती है, लेकिन हवा में नमी अन्य परेशानियां ला सकती हैं. इससे त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है और मानसून में भी आप सन टैनिंग का शिकार हो सकते हैं. इन दिनों अक्सर लोग सनस्क्रीन को यह सोचकर नजरअंदाज करते हैं कि बादल या बारिश होने से यूवी किरणें उनकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगी. हालांकि, इन दिनों में आपकी त्वचा को इन किरणों से उतना ही खतरा रहता है, जितना आम दिनों में रहता है. अगर आप भी स्किन टैनिंग और चिपचिपी त्वचा से जूझ रही हैं, तो शहनाज हुसैन के बताए इन टिप्स को आजमा सकती हैं.

त्वचा की टैनिंग को ऐसे दूर करें ( How to Remove Tanning)

टमाटर का मास्क लगाएं

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और इनमें प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, इसलिए यह त्वचा को निखारने में मदद कर सकता है. टमाटर को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे टैन वाले हिस्से पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहराएं, जब तक कि त्वचा में निखार न दिखे.

खीरे का रस लगाएं

खीरा त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और इससे त्वचा साफ भी होती है. खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके रस को टैन वाले हिस्से पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें.

Advertisement

मसूर दाल का पैक लगाएं

मसूर दाल एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और चमकदार त्वचा को प्रकट करने में मदद करती है. दाल में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो काले धब्बों और टैन को हल्का करने में मदद कर सकते हैं. मसूर दाल को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. भीगी हुई दाल को पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें. पेस्ट में कच्चा दूध या दही डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसमें चुटकी भर हल्दी डालकर मिक्स करें और प्रभावित एरिया पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करके इसे चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस तरीके से पैरों की मालिश करने से बेहतर होती है आंखों की रोशनी, जानें आंखों की थकान उतारने के घरेलू तरीके

Advertisement

त्वचा का चिपचिपापन ऐसे दूर करें ( How to Remove stickiness from skin)

कॉर्नस्टार्च आजमाएं

कॉर्नस्टार्च नमी को सोखने में टैल्कम पाउडर की तरह ही काम करता है. इसे आप अंडरआर्म्स और गर्दन के पीछे लगा सकते हैं. यह चिपचिपापन दूर करने के साथ बदबू भी दूर करता है.

Advertisement

विच हेजल करें ट्राई

विच हेजल एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है, जो पसीने को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. कॉटन बॉल का उपयोग करके पसीने वाले क्षेत्रों पर विच हेजल लगाएं. आप इसे अपनी आवश्यकतानुसार दिन में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

सेज टी का उपयोग करें

सेज में टैनिक एसिड होता है, जिसके एस्ट्रिंजेंट गुण पसीने को कम करने में मदद कर सकते हैं. उबलते पानी में मुट्ठी भर सेज की पत्तियों को भिगोकर सेज टी बनाएं. इसे ठंडा होने दें फिर कॉटन बॉल का उपयोग करके पसीने वाले क्षेत्रों पर लगाएं. आप इसकी चाय भी पी सकते हैं, जो काफी मददगार साबित हो सकती है.

Fatty Liver: सबसे ज्यादा किन लोगों को होती है लिवर की ये बीमारी? डॉक्टर सरीन ने क्या कहा सुनिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Diarrhoea Se Darr Nahin: घर-घर पहुंचकर बच्चों की जान बचा रहा है ये 'चलता-फिरता क्लिनिक' | NDTV India