डायबिटीज की दवा में इस्‍तेमाल होने वाले सेमाग्लूटाइड से 10 लोगों की मौत: नोवो नॉर्डिस्क

डेनिश फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने बताया है कि डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाओं, ऑजेम्पिक और वेगोवी से होने वाली जनहानि की उन्हें जानकारी है. इन दवाओं में सेमाग्लूटाइड के कंपाउंडेड वर्जन का उपयोग होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमतौर पर दवाएं मांग को पूरा करने के लिए सामग्री को मिलाकर या बदलकर बनाई जाती हैं.

डेनिश फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने बताया है कि डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाओं, ऑजेम्पिक और वेगोवी से होने वाली जनहानि की उन्हें जानकारी है. इन दवाओं में सेमाग्लूटाइड के कंपाउंडेड वर्जन का उपयोग होता है. कंपनी के मुताबिक इससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिन्होंने इन ड्रग्स का प्रयोग किया उनमें से 100 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की भी खबर है.

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्स्टन मुंक नुडसेन ने कहा कि पिछले दो सालों में दर्ज की गई मौतों और अस्पताल में भर्ती होने के मामले को अमेरिकी फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के डेटाबेस में दर्ज किया गया है, जिसमें सेमाग्लूटाइड के प्रभाव का जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें: कमजोर शरीर से हैं परेशान, तो सुबह इन चीजों के पाउडर को दूध मिलाकर पिएं, तेजी से बढ़ेगी वजन और बॉडी मसल्स

ये रिपोर्ट डॉक्टरों, मरीजों, दवा निर्माताओं और अन्य लोगों द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर बनाई जाती है, लेकिन इसमें अक्सर जरूरी विवरण नहीं होते. इनसे मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं होता.

यूएस एफडीए के अनुसार किसी मरीज के लिए एलर्जी और टैबलेट या कैप्सूल निगल न पाने की हालत में उस रोगी के लिए दवा को मिश्रित किया जा सकता है. ऐसी दवाएं उन ब्रांड नाम वाली दवाइयों की नकल करके भी बनाई जाती हैं जिनकी आपूर्ति कम होती है. आमतौर पर दवाएं मांग को पूरा करने के लिए सामग्री को मिलाकर या बदलकर बनाई जाती हैं। हालांकि, ये दवाएं एफडीए द्वारा एप्रूव्ड नहीं हैं.

नोवो नॉर्डिस्क के सीईओ लार्स फ्रुएरगार्ड जोर्गेंसन ने बताया, "अमेरिका में सख्त नियमों के बीच, यह हैरान करने वाली बात है कि देश में लोग खुद को ऐसे उत्पाद का इंजेक्शन लगा सकते हैं जो स्वीकृत नहीं है." मीडिया ब्रीफिंग में नुडसन ने बताया कि सेमाग्लूटाइड के अलावा कंपनी अन्य मिश्रित उत्पादों पर भी विचार कर रही थी और उसने अस्पताल में भर्ती मरीजों और मृत्यु दर की रिपोर्ट पर भी नजर बनाए रखी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्यों पुराने लोग नाभि पर लगाते थे तेल और घी? ये चमत्कारिक फायदे जान आप भी कहेंगे वाह क्या बात है...

कंपनी ने इसकी सूचना एफडीए को दी। अक्टूबर में इसने एफडीए से कंपाउंडिंग फ़ार्मेसियों को वेगोवी और ओज़ेम्पिक के नकल संस्करण पर रोक लगाने को कहा था. इस बीच वेगोवी की बिक्री उम्मीदों से बेहतर होने के बाद नोवो नॉर्डिस्क के शेयरों में 8 प्रतिशत की उछाल आई। कंपनी ने कहा कि 2024 की तीसरी तिमाही में वेगोवी की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 79 प्रतिशत अधिक थी.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
iQOO Z10, Vivo V50e, Samsung Galaxy A26 5G और Bluetooth का रहस्य | Gadgets 360 With Technical Guruji