उम्र बढ़ने के साथ क्यों सफेद होने लगते हैं आपके बाल, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, मिल सकता है इलाज

White Hair Reason: एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलानोसाइट स्टेम सेल यानी कोशिकाएं बालों के जड़ों के अंदर बंद हो जाती हैं और ऐसे में बालों में पिगमेंट उत्पन्न नहीं हो पाता, जिसके चलते बाल सफेद होने लगते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
निष्कर्ष सहकर्मी-समीक्षित, वैज्ञानिक पत्रिका नेचर में प्रकाशित हुए थे

White Hair Reason: उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं. वहीं आज की जनरेशन में कम उम्र के लोगों के बाल भी सफेद होने लगे हैं. इसको लेकर अक्सर मन में सवाल उठते हैं कि आखिर बाल क्यों और कैसे सफेद हो जाते हैं. इस सवाल का जवाब अब वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया है. न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलानोसाइट स्टेम सेल यानी कोशिकाएं बालों के जड़ों के अंदर बंद हो जाती हैं और ऐसे में बालों में पिगमेंट उत्पन्न नहीं हो पाता, जिसके चलते बाल सफेद होने लगते हैं. 

इस रिपोर्ट में बताया गया कि वैज्ञानिकों ने बाल सफेद पड़ने के कारणों का पता लगाने के लिए चूहों के फर यानी बालों की अलग-अलग कोशिकाओं पर नज़र रखने के लिए दो साल तक रिसर्च किया. इस दौरान बालों के रंग को नियंत्रित करने के लिए जानी जाने वाली मेलानोसाइट स्टेम कोशिकाओं की बारीकी से जांच की गई. उन्होंने सेल-एजिंग प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए विशेष स्कैन और लैब तकनीक का इस्तेमाल किया.

World Asthma Day 2023 : जान लीजिए सांस की इस गंभीर बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि चूहों की उम्र बढ़ने के साथ ही स्टेम सेल का वर्णक-उत्पादक हिस्सा यानी पिगमेंट बनाने वाले हिस्से में बदलाव हो गया. स्टडी में कहा गया है कि मेलानोसाइट स्टेम सेल सिस्टम अन्य स्टेम सेल की तुलना में पहले खराब या बंद पड़ जाते हैं, जिससे अधिकांश मनुष्यों और चूहों के बाल सफेद हो जाते हैं." 

World Malaria Day 2023: कब है विश्व मलेरिया दिवस, जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

जैसे-जैसे बाल पुराने होते जाते हैं वो झड़ते हैं और वापस बढ़ने लगते हैं, मेलेनोसाइट स्टेम सेल बालों के अंदर के एक हिस्से में फंस जाते हैं, जिसे हेयर फॉलिकल उभार कहा जाता है. जैसे-जैसे स्टेम सेल बालों के अंदर के हिस्से के चारों ओर घूमना बंद कर देती हैं और स्थिर हो जाती हैं, वो पूरी तरह से विकसित मेलेनोसाइट्स यानी उम्र बढ़ने के बाद काम करना बंद कर देती हैं. इसके बाद बाल भूरे, सफेद रंग के हो जाते हैं, क्योंकि इनमें कोई पिगमेंट नहीं हो पाता है.

हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना देंगी ये 3 चीजें, Strong Bones के लिए आज ही डाइट में कर लें शामिल

Advertisement

न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में त्वचाविज्ञान प्रोफेसर और इस अध्ययन के लेखक मयूमी इतो ने कहा कि, हमारे बाल ग्रे क्यों होते हैं ये समझने में ये वास्तव में एक बड़ा कदम है. उन्होंने समझाया कि, 'मेलानोसाइट स्टेम सेल में गिरगिट जैसी क्रिया का नुकसान है जो बालों के सफेद होने और बालों के रंग के नुकसान के लिए जिम्मेदार हो सकता है. शोधकर्ताओं ने ये भी सुझाव दिया कि यदि उनके निष्कर्ष लोगों के लिए सही हैं, तो वे सफेद बालों को रोकने का एक तरीका खोज सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कहीं गलत शैम्पू तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? बाल झड़ रहे हैं? शैम्पू खरीदने से पहले ये वीडियो देंखें

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article