Snake bite first aid : सांप काट ले तो सबसे पहले क्या करें? जानिए यहां सरल उपाय

Snake bite primary treatment : आज हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में बताएंगे कि सांप काटने पर आपको क्या करना चाहिए और किन बातों से सख्ती से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांप के काटने के बाद आपका पहला और सबसे जरूरी काम है, बिना एक पल गंवाए मरीज को नजदीकी एंटी-वेनम वाले अस्पताल मरीज को पहुंचाएं. 

Saanp katne par kya kare : सांप का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मन में डर बैठ जाता है, और जब सांप काट ले तो घबराहट होना स्वाभाविक है. लेकिन कई बार सांप के काटने से ज्यादा खतरनाक हमारी घबराहट और गलत इलाज होता है इसलिए डरें नहीं.आज हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में बताएंगे कि सांप काटने पर आपको क्या करना चाहिए और किन बातों से सख्ती से (Sanp katne par kya kare kya nahin) बचना चाहिए.

सांप काट ले तो सबसे पहले क्या करें - What to do first if you get bitten by a snake

घरेलू नुस्खे और तांत्रिक से बचें

अगर किसी को सांप काट ले तो एक बात हमेशा याद रखें- घरेलू नुस्खे, जड़ी-बूटियां या ओझा-तांत्रिक के पास जाकर समय बर्बाद करना जानलेवा हो सकता है.

तुरंत अस्पताल पहुंचें

सांप काटने के बाद आपका पहला और सबसे जरूरी काम है, बिना एक पल गंवाए मरीज को नजदीकी एंटी-वेनम वाले अस्पताल पहुंचाएं. इलाज में देरी यानी खतरे को बुलावा देना है. आपको बता दें कि सांप के जहर का एकमात्र और 100% सफल इलाज सिर्फ और सिर्फ एंटी-वेनम (Anti-venom) इंजेक्शन है, जो केवल सरकारी या अच्छे प्राइवेट अस्पतालों में ही मिलता है.

घबराएं नहीं

जहर तभी तेजी से फैलता है जब दिल की धड़कन तेज होती है. मरीज को दिलासा दें और खुद भी शांत रहें. 

जख्म को स्थिर रखें

जिस अंग पर सांप ने काटा है, उसे ज्यादा हिलाना-डुलाना नहीं चाहिए. अगर संभव हो तो किसी कपड़े या पट्टी की मदद से उस अंग को बांधकर स्थिर (Immobilize) कर दें, ताकि जहर न फैले.

गहने उतार दें

कटे हुए अंग में सूजन आ सकती है. इसलिए तुरंत उस जगह से अंगूठी, चूड़ी, घड़ी, पायल जैसी सभी टाइट चीजें उतार दें.

Advertisement
जख्म को साफ करें

काटे हुए स्थान को साबुन और पानी से धो लें.

सांप काटने पर ये गलतियां भूलकर भी न करें 

ये वो काम हैं जो अक्सर लोग करते हैं और मरीज की जान को खतरे में डालते हैं:

चीरा न लगाएं

जख्म को ब्लेड या चाकू से काटने की गलती बिल्कुल न करें. इससे इन्फेक्शन और ब्लीडिंग हो सकती है.

जहर न चूसें

मुंह से जहर चूसने की कोशिश करना बेवकूफी है. यह जहर आपके मुंह या पेट में जाकर आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है.

कसकर न बांधें

जख्म के ऊपर कसकर पट्टी (टाइट टूर्निकेट) या रस्सी न बांधें. इससे उस अंग में खून का बहाव रुक जाता है, जिससे टिशू मर सकते हैं और अंग को काटना (Amputate) भी पड़ सकता है.

Advertisement
बर्फ या कोई केमिकल न लगाएं

जख्म पर बर्फ, मिट्टी का तेल, या कोई भी केमिकल न लगाएं.

यह भी पढ़ें

हर छींक पर एंटीबायोटिक? 23.5% भारतीयों पर अब लास्ट-रिसॉर्ट दवाएं भी बेअसर, सर्दी-जुकाम से राहत के नुस्खे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: सत्य साईं बाबा मंदिर के शताब्दी उत्सव में PM Modi, की पूजा अर्चना | Puttaparthi