रोजाना 1 कटोरी दही खाने के हैं 5 गजब फायदे, जानिए यहां

दही में छिपे प्रोबायोटिक्स, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व आपके शरीर में 5 बड़े बदलाव (Health Benefits Of Curd) ला सकते ला सकते हैं, जिन्हें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो हमारी आंतों के लिए 'अच्छे बैक्टीरिया' का काम करते हैं.

Dahi health benefits : दही एक ऐसा डेयरी प्रोडक्ट है, जिसमें गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं. इसे आप रोज खाते हैं, तो यह आपकी गट हेल्थ के लिए जादू की तरह काम करेगा. इसके अलावा दही में छिपे प्रोबायोटिक्स, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व आपके शरीर में 5 बड़े बदलाव (Health Benefits Of Curd) ला सकते ला सकते हैं, जिन्हें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे...

यह भी पढ़ें

Pigmentation किसकी कमी से होता है? झाइयों को दूर करने के लिए कौन सा विटामिन अच्छा है?

पाचन शक्ति होती है मजबूत 

पेट रखे दुरुस्त

दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो हमारी आंतों के लिए 'गुड बैक्टीरिया' का काम करते हैं. ये बैक्टीरिया हमारे डाइजेशन को सुधारते हैं और पेट को हेल्दी रखते हैं. अगर आपको अक्सर कब्ज, गैस या पेट फूलने जैसी दिक्कतें रहती हैं, तो दही आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है.

हड्डियां बनाता है मजबूत

हम सभी जानते हैं कि मजबूत हड्डियों के लिए कैल्शियम कितना जरूरी है, और दही कैल्शियम का एक बेहतरीन सोर्स है. रोजाना दही खाने से आपकी हड्डियां और दांत मजबूत बनते हैं. ये ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाने में भी मदद करता है, खासकर बढ़ती उम्र में.

इम्यूनिटी बढ़ाता है

आजकल इम्यूनिटी का मजबूत होना कितना जरूरी है, ये हम सब जानते हैं. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं. ये हमारे शरीर को बीमारियों और इन्फेक्शन्स से लड़ने की ताकत देते हैं. 

वजन कंट्रोल करे

अगर आप वजन घटाने या उसे कंट्रोल करने की सोच रहे हैं, तो दही आपके लिए एक अच्छा दोस्त साबित हो सकता है. दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है.

स्किन और बालों के लिए भी है कमाल

आपको जानकर हैरानी होगी कि दही सिर्फ अंदर से ही नहीं, बल्कि बाहर से भी आपको खूबसूरत बनाने में मदद करता है. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और उसे चमकदार बनाता है.

Advertisement

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?


 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal में में जगह-जगह RED MARK, Yogi के Bulldozer Action की तैयारी? | Shubhankar Mishra | UP News