Sweating In Summers: गर्मी बढ़ी नहीं और पसीना आना शुरू, क्या है दोनों के बीच का कनेक्शन, समझिए पूरी साइंस कि हमें पसीना क्यों आता है?

Sweating In Summers: वैसे तो पसीना जितना निकलता है उतना अच्छा ही होता है. गर्मी में तो ये आम बात है. लेकिन ज्यादा ठंड में या नॉर्मल टेंपरेचर में भी पसीना आए तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गर्मी में क्यों आता है पसीना जानिए | Pasina kyu aata hai | Why We Sweat

Sweating In Summers:  सर्दी का मौसम तकरीबन गुजर चुका है और तपती दोपहर में गर्मी बढ़ा दी है. वो दिन भी अब ज्यादा दूर नहीं हैं जब एसी और कूलर चलना शुरू हो जाएगा. कई बार तो ऐसा भी होगा कि आप ठंडे-ठंडे पानी से नहाकर बाहर निकलें और कुछ ही देर में पसीना पसीना हो जाएं. गर्मी के मौसम में पसीना कभी भी परेशान कर सकता है. कभी चिड़चिड़ापन कभी झल्लाहट का कारण भी बनता है. लेकिन इस पसीने के पीछे की साइंस है क्या. क्या गर्मी के मौसम के अलावा भी कभी पसीना आ सकता है. और, अगर ऐसा है तो क्या ये नॉर्मल है.

कब कब आता है पसीना?

पसीना आना एक सामान्य सी बात है. गर्मी के मौसम में जैसे जैसे शरीर का टेंपरेचर बढ़ता है शरीर से पसीना निकलने लगता है. सभी के शरीर में स्वेट ग्लेंड्स मौजूद होती हैं जो जरूरत पड़ने पर पसीना रिलीज करती हैं. इसी की वजह से शरी का तापमान मेंटेन रहता है. जिन लोगों को सामान्य अवस्था में पसीना आता है वो लोग हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : जानलेवा रेबीज से कैसे बचें, क्या हैं Rabies के लक्षण और कारण, क्यों जरूरी है वैक्सीनेशन

कब नुकसानदायक साबित होता है पसीना?

वैसे तो पसीना निकलना अच्छा ही होता है. ये शरीर को डिटॉक्स करता है. लेकिन जब गर्मी के मौसम के अलावा पसीना आता है तो ये किसी न किसी तकलीफ की निशानी भी हो सकता है. अगर आपको ठंडे मौसम में या सिर्फ रूम टेंपरेचर पर ही पसीना आ रहा है तो ये गंभीर निशानी हो सकता है. ये दिल की बीमारी की तरफ भी एक इशारा हो सकता है. जिसे भी इस तरह से असामान्य तरीके से पसीना आता है उन्हें डॉक्टर से जल्दी से जल्दी संपर्क करना चाहिए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : खबरदार, जो फ्रिज को हाथ लगाया! मटके का पानी पीने के फायदे जान लो और आज ही ले आओ नया मटका | Health benefits of Matka Water

Advertisement

कब पसीना निकलना है फायदेमंद?

ठंडे मौसम में या रूम टेंपरेचर पर पसीना आना सामान्य बात नहीं है. लेकिन जिसे वर्कआउट के बाद पसीना आता है या, जो लोग रनिंग या वॉकिंग करते हैं उन्हें पसीना आता है तो ये एक नॉर्मल प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के बाद घबराने की जरूरत नहीं है. वर्कआउट करने या एक्सरसाइज करने के बाद पसीना आना फायदेमंद ही होता है.

Advertisement

Constipation! कब्ज से तुरंत राहत! कभी नहीं होगी कब्ज अगर खाएंगे ये | कब्ज का रामबाण इलाज

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article