मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी के अभियान को रकुल प्रीत का साथ, युवाओं से की ये अपील

अभिनेत्री रकुल प्रीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री जी स्वास्थ्य के प्रति हमारे दृष्टिकोण को लेकर गंभीर हैं. अब यह समय है कि हम इस दिशा में कदम उठाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रकुल प्रीत ने कहा कि हम सब मिलकर एक हेल्दी, मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोटापे की समस्या को लेकर जागरूकता फैलाने की बात की थी. इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मोटापा एक बढ़ता हुआ चिंताजनक मुद्दा बनता जा रहा है. लेकिन, अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो इस समस्या का समाधान संभव है. अभिनेत्री रकुल प्रीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री जी स्वास्थ्य के प्रति हमारे दृष्टिकोण को लेकर गंभीर हैं. अब यह समय है कि हम इस दिशा में कदम उठाएं. हम छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत कर सकते हैं, जैसे हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों में बदलाव.

युवाओं को दी ये सलाह

युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल हमारा युवा फिटनेस को प्राथमिकता दे रहा है और हमें उनकी तरह अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है. मैं खुद एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का संकल्प लेती हूं और आप सभी से भी यही आग्रह करती हूं कि आप इस आंदोलन का हिस्सा बनें.

यह भी पढ़ें: रात को गुनगुने पानी में घी मिलाकर पिएं, अगली सुबह पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर

Advertisement

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोडा की जगह पानी पीएं, लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें और एक हेल्दी और स्थिर आदत अपनाएं. रकुल ने यह भी कहा कि यह केवल व्यक्तिगत बदलाव का समय नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक बदलाव है. चाहे आप स्कूल में हों, काम पर हों या कहीं और हमें एक हेल्दी लाइफस्टाइल की दिशा में एक साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement

अंत में रकुल प्रीत ने कहा कि हम सब मिलकर एक हेल्दी, मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं. आइए हम एक-दूसरे का सपोर्ट करें और एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करें.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में मोटापे को समस्या बताते हुए इससे बचने और इसे अभियान के तौर पर चलाने की बात कही थी. 'मन की बात' कार्यक्रम के 24 घंटे के भीतर उन्होंने इस अभियान को नए सिरे से बल देने के लिए बड़ी हस्तियों को इसमें जुड़ने का आह्वान किया. अब इस अभियान में लोग खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sharia City in America: Texas में Muslim City बसाने की साजिश? क्या है पूरा सच? | EPIC
Topics mentioned in this article