इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए किशमिश का सेवन, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Kishmish Side Effects: किशमिश का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन सेहत के गुणों से भरपूर ये ड्राई फ्रूट का सेवन कुछ लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किशमिश का सेवन करने के नुकसान.

Kishmish Side Effects: किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन करने के अनगिनत फायदे तो आप जानते ही होंगे इसलिए एक्सपर्ट भी इसका सेवन करने की सलाह देते हैं. लेकिन ये बात तो सभी जानते हैं कि जो चीज कुछ लोगों के लिए फायदेमंद होती है तो वो किसी के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है. ठीक ऐसा किशमिश के साथ भी है. गुणों से भरपूर इस किशमिश का सेवन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं किसे भूलकर भी इसको नहीं खाना चाहिए. 

किशमिश का सेवन किसे नहीं करना चाहिए ( Kishmish/Raisins Side effects) 

काली मिर्च को देसी घी के साथ खाने से क्या होता है? इन 5 बीमारियों के लिए है रामबाण, जानें सेवन करने का सही तरीका

डायरिया 

किशमिश का ज्यादा सेवन करने से डायरिया या गैस जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए किशमिश का सेवन एक सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. 

Advertisement

ओबेसिटी 

किशमिश में कैलोरी काफी मात्रा में पाई जाती है. इसलिए अगर आप वेट लॉस करने की सोच रहे हैं तो किशमिश का सेवन करने से बचें या फिर सीमित मात्रा में ही करें. 

Advertisement

डायबिटीज

टाइप -2  डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भी किशमिश का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए किशमिश का सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

Advertisement

एलर्जी 

कई लोगों को किशमिश से एलर्जी हो सकती है. एलर्जी होने पर शरीर में रेशेज और सांस लेने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में किशमिश का सेवन ना ही करें तो बेहतर है.

Advertisement

शरीर के लिए फायदेमंद किशमिश का ज्यादा मात्रा में सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करें.

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Manish Sisodia के खिलाफ BJP के उम्मीदवार Tarvinder Marwah पलटेंगे बाजी