बेरहमी से कत्ल के पहले और बाद में दिमाग में आखिर क्या चलता है? जानिए कैसी होती है सीरियल किलर की साइकोलॉजी

कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आम जनता की लंबे समय से दिलचस्पी रही है कि आखिर ऐसा क्या है जो सीरियल किलर्स को इतने भयानक अपराध करने के लिए उकसाता है. क्योंकि ज्यादातर आम लोग कभी भी ऐसा करने की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Understanding Serial Killers : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 10 महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर की गिरफ्तारी के बाद से लोगों के बीच यह चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. वैसे भी क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आम जनता की लंबे समय से दिलचस्पी रही है कि आखिर ऐसा क्या है जो सीरियल किलर्स को इतने भयानक अपराध करने के लिए उकसाता है. क्योंकि ज्यादातर आम लोग कभी भी ऐसा करने की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि आखिर सीरियल किलर (Serial Killers) के दिमाग में क्या चलता रहता है और उसकी साइकोलॉजी क्या होती है?

जानिए क्या होती है सीरियल किलर की सोच, कैसे काम करता है दिमाग?

सीरियल किलर का मनोविज्ञान (The Psychology of Serial Killers)

अक्सर लोगों के बीच एक और गंभीर सवाल हमेशा बना रहता है कि क्या सीरियल किलर को किसी गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित कहा जा सकता है? हालांकि, कुछ सीरियल किलर मानसिक दिक्कतों से गुज़रे होते हैं, जिससे उनके अपराधों का सिलसिला शुरू होता है, लेकिन कुल मिलाकर सीरियल किलर शायद ही कभी कानूनी रूप से पागल पाए गए हों. बल्कि, सिलसिलेवार कत्ल करने वालों में सबसे सुसंगत मनोवैज्ञानिक विशेषता और अत्यधिक असामाजिक व्यवहार दिखता है.

Also Read: इन्फ्लेमेशन का कारण बन सकती हैं डायबिटीज, हार्ट और मोटापा जैसी बीमरियां

सीरियल किलर की साइकोलॉजी को समझना मुश्किल नहीं होता. एक्सपर्ट साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक ऐसे खतरनाक अपराधियों में सहानुभूति की कमी होती है, वे पश्चाताप करने में असमर्थ दिखाई देते हैं, वह कानूनों या सामाजिक मानदंडों के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाते हैं और व्यक्तियों या समाज के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसक और भयानक अपराधों को अंजाम देकर खुद का बदला लेने की काफी तेज इच्छा भी रखते हैं.

Advertisement

क्या सीरियल किलर मानसिक रूप से बीमार होते हैं? (Are serial killers mentally ill?)

सीरियल किलर के मानसिक रूप से बीमार होने की चर्चा गाहे-बगाहे सामने आती रहती है. हालांकि, यह अलग-अलग अपराधियों और परिस्थितियों पर निर्भर करता है. कुछ सीरियल किलर में मनोविकृति (साइकोसिस) के लक्षण दिखते हैं, जबकि बाकी में गंभीर बाई-पोलर डिसऑर्डर के डायग्नोज किया जाता है.

Advertisement

हालांकि, बहुत कम सीरियल किलरों को मानसिक रूप से इतना बीमार माना जाता है कि उन्हें कानूनी रूप से पागल घोषित किया जा सके. बल्कि, ज्यादातर सीरियल किलर साइकोपैथी या सोशियोपैथी के लक्षण दिखाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, ज्यादातर बार डायग्नोसिस के दौरान वे एंटी सोशल डिसऑर्डर की क्राइटेरिया में रखे जाते हैं.

Advertisement

Also Read: कमजोर ही नहीं करते पीरियड्स, मेंस्ट्रुअल साइकिल में मिलती हैं ये 4 सुपर पॉवर भी, जानें क्या है राज

Advertisement

क्या सभी सीरियल किलर साइकोपैथ होते हैं? (Are all serial killers psychopaths?)

रिकॉर्ड के मुताबिक, ज्यादातर सीरियल किलर असामाजिक रवैए को ही दिखाते हैं. इसमें सहानुभूति की कमी, कानूनों और दूसरों के अधिकारों की उपेक्षा और पश्चाताप की कमी शामिल है. हालांकि, कुछ सीरियल किलर साइकोपैथ के अलावा या उसकी जगह पर साइकोसिस, सिजोफ्रेनिया या किसी दूसरे पर्सनालिटी डिसऑर्डर से पीड़ित पाए जाते हैं.

जबकि, क्रिमिनल साइकोपैथ अपने खतरनाक वारदातों के लिए किसी तरह के अपराध बोध का अहसास नहीं करते हैं और अपने पीड़ितों पर दया भी नहीं करते हैं. सीरियल किलर में इमोशनल आवेग भी दूसरों अपराधियों के मुकाबले ज्यादा होती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article