राष्ट्रपति बाइडेन कोविड 19 से संक्रमित, डॉक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी हालत, हेल्थ रिपोर्ट में इन लक्षणों का जिक्र

Corona: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी सरगर्मियों के बीच जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि उनके डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने उनकी हालत और उनमें दिखने वाले लक्षणों को लेकर बयान जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Corona: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी सरगर्मियों के बीच जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. हालांकि लक्षण हल्के बताए जा रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बुधवार को एक बयान में कहा, "आज लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद, राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया." उन्होंने आगे कहा, " वो वैक्सिनेटेड हैं और उन्होंने बूस्टर खुराक भी ली है तथा उनमें हल्के लक्षण हैं." कोरोना की वजह से नेवादा में उनका चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. जिसके बाद राष्ट्रपति अपने गृह राज्य डेलावेयर के लिए रवाना हो गए, जहां वे स्वयं को खुद को सेल्फ क्वारंटीन करेंगे और स्वास्थ्य लाभ लेंगे.

बाइडेन के डॉक्टर ने बताए लक्षण

व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने जीन-पियरे द्वारा जारी किए गए उसी बयान में कहा, "बाइडेन में अभी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जैसे नाक बहना और खांसी. उन्हें थकान भी महसूस हो रही है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बाइडेन को एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड दी गई है. उन्होंने अपनी पहली खुराक ले ली उन्हें दिन के अपने पहले कार्यक्रम के लिए ठीक लगा, लेकिन यह देखते हुए कि वह बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे, एहतियातन कोविड 19 टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया."

Joe Biden Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव हुए जो बाइडेन, अभी कितना 'जिंदा' है कोरोना, कैसी है नए मामलों की रफ्तार

Advertisement

खुद के घर मे रहेंगे आइसोलेट

डॉक्टर ने कहा, "उनके लक्षण हल्के बने हुए हैं. उनका तापमान सामान्य रूप से 97.8 है और उनकी पल्स ऑक्सीमेट्री सामान्य रूप से 97 प्रतिशत है. राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक मिल गई है. वह रेहोबोथ में अपने घर में खुद को अलग रखेंगे."

Advertisement

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill की JPC Priyanka Gandhi? | News Headquarter