Read more!

Premanand Maharaj Remedies: जरूरत से ज्यादा आती है नींद, तो प्रेमानंद महाराज के बताए इन उपायों को करें फॉलो, चट से गायब होगी नींद

Effective Tips From Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने अपने एक प्रवचन में ज्यादा सोने के नुकसान बताए हैं. चलिए जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा सोया जाए तो क्या नुकसान होता है. और उससे कैसे बचा सजा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Premanand Maharaj Remedies: नींद भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय

What To Do If You Feel Too Sleepy: सेहत के लिहाज से हमेशा ये सलाह दी जाती है कि पर्याप्त नींद लें. लेकिन ये कैसे पता करें कि कितनी नींद पर्याप्त है. क्या पर्याप्त नींद लेने का मतलब ये है कि जब मौका मिले तब सो लिया जाए. या, जरूरत से ज्यादा सोया जाए. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कम सोना सेहत के लिए हानिकारक है तो जरूरत से ज्यादा सोना भी नुकसानदायी ही है. प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने अपने एक प्रवचन (Pravachan) में ज्यादा सोने के नुकसान बताए हैं. चलिए जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा सोया जाए तो क्या नुकसान होता है. और उससे कैसे बचा सजा सकता है.

नींद भगाने के लिए अपनाएं प्रेमानंद महाराज के कारगर टिप्स | Effective Tips From Premanand Maharaj, How to Stop Oversleeping

ज्यादा सोने के नुकसान

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि जो लोग ज्यादा सोते हैं वो खुद अपनी क्षमता घटाते हैं. ऐसे लोग तेज विहीन हो जाते हैं. ज्यादा देर तक सोने से उनका उत्साह भी कम होने लगता है. साथ ही उनके शरीर में चुस्ती फुर्ती भी नहीं रहती है. इसलिए नींद उतनी ही लेनी चाहिए जितनी जरूरी हो.

Advertisement

कैसे करें समय निर्धारण?

सोने और जागने को लेकर भी प्रेमानंद महाराज ने कुछ खास सलाह दी है. प्रेमानंद महाराज का कहना है कि सोना और जागने का समय भी खुद ही तय करना होता है. अगर आप क निश्चित समय पर सोते हैं और निश्चित समय पर जागते हैं तो आपका शरीर खुद ही, खुद को एक चक्र में ढाल लेता है. यानी कि बॉडी क्लॉक उस समय के हिसाब से तय हो जाती है. और, एक निश्चित समय पर नींद आने लगती है और खुलने भी लगती है. ऐसा करने से लाइफ स्टाइल पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है.

Also See- पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health

ज्यादा सोने के नुकसान

इस बारे में प्रेमानंद महाराज ने अपने तरीके से समझाइश दी है. उनका कहना है कि जो लोग ज्यादा खाना खाते हैं तो वो प्रमाद बन जाता है. जो लोग ज्यादा सोते हैं वो अपना जीवन खराब करते हैं. और, जो लोग ज्यादा बोलते हैं वो एक किस्म का अपराध करते हैं. इसलिए कम खाना चाहिए, कम बोलना चाहिए और कम ही सोना भी चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: रुझानों में बढ़त के बाद CM चेहरे के सवाल पर क्या बोले Ramesh Bidhuri? | AAP
Topics mentioned in this article