Holi 2024: होली के रंगों में खराब न हो जाएं बाल, इसलिए होली खेलने से पहले और बाद में जरूर कर लेना ये काम

Holi Hair Care Tips: होली पर खेले जाने वाले रंगों से न सिर्फ आपकी त्वचा बल्कि आपके बाल भी खराब हो सकते हैं. इसके लिए आपको होली खेलने के पहले और होली खेलने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Holi 2024: होली खेलते समय बालों को कवर कर लेना बहुत जरूरी है

Hair Care Tips During Holi: भारत देश में होली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन चारों तरफ होली के रंग बिखरे रहते हैं जो इस त्योहार की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, लेकिन रंग में भंग तब पड़ जाती है जब केमिकल वाले ये रंग आपके बालों को नुकसान पहुंचा जाते हैं. इन रंगों के इस्तेमाल से आपके बालों में रुखापन, डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा बाल झड़ने और बेजान भी हो सकते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको होली खेलने के पहले और होली खेलने के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जो आपके बालों को खराब होने से बचा सके.

होली के दौरान बालों की देखभाल कैसे करें (Hair Care Tips To Prevent From Holi Colours)

होली से पहले बालों की देखभाल (Pre Holi Hair Care Tips)

1. हर्बल और लाइट रंगों से खेलें होली

अपने दोस्तों और परिजनों के साथ होली का लुत्फ उठाते समय रंगों का चुनाव ठीक तरीके से करें. इसके लिए आप प्रकृतिक या हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें. ऐसे रंगों से होली खेलें जिससे आपके बालों को नुकसान न हो

2. बालों में लगाएं ऑयल

होली खेलने से पहले अपने बालों में अच्छी तरह नारियल का तेल लगाएं, इससे आपके बालों और स्कैल्प को केमिकल युक्ति रंगों से बचने में मदद मिलेगी. बालों में तेल लगाने के बाद इन्हें अच्छे से बांध लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पतले और छोटे बालों को भी कमर तक लंबा और मोटा बना देते हैं ये पत्ते, जानें नाम और इस्तेमाल करने का तरीका

Advertisement

3. बालों को करें कवर

होली खेलते समय बालों को कवर कर लेना बहुत जरूरी है, इससे बाल बेजान नहीं होते और रंगों से होने वाले नुकसान से बच जाते हैं. बालों को कवर करने के लिए आप कलरफुल स्कार्फ का इस्तेमाल करते हैं, या चाहे तो कैप लगा लें.

Advertisement

होली के बाद करें बालों की देखभाल (Post Holi Hair Care Tips)

1. दो बार लगाएं शैम्पू

होली खेलने के बाद बालों और स्कैल्प से सारा रंग हटाने के लिए अपने बालों को मॉइस्चराइजिंग शैम्पू से दो बार धोएं. शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है.

Advertisement

2. शैम्पू करने से पहले करें ये काम

शैम्पू करने से पहले, कुछ हेयर पैक हैं जिन्हें आप लगा सकते हैं, ताकि आपके बालों को नुकसान न हो. इसके लिए 4 बड़े चम्मच दही में, एक बड़ा चम्मच मेथी या मेथी के बीज (रात भर भीगे हुए)इन्हें पीस लें अब इन्हें अच्छे से मिला कर एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने सिर पर लगाएं. इस पेस्ट को कम से कम 30 मिनट तक रखें और फिर अपने बालों को सल्फेट-फ्री शैम्पू से धो लें.

यह भी पढ़ें: रोज रात को लेटने से पहले कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगा लें ये चीज, 7 दिन में गायब हो जाएंगी झुर्रियां और झाइयां

Video: बाल झड़ने जैसी समस्याओं से हैं परेशान, तो बेस्ट रहेंगे ये हेयर मास्क

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article