प्रदूषण में मौजूद पीएम 2.5 से गर्भवती महिलाओं को हो सकता है नुकसान: शोध

एक शोध में यह बात सामने आई है कि गर्भवती महिलाओं के वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) के संपर्क में आने से इम्यून सिस्टम प्रभावित हो सकता है. इसकी वजह से बच्‍चे के जन्‍म के समय भी परेशानी आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रदूषण में मौजूद पीएम 2.5 से गर्भवती महिलाओं को हो सकता है नुकसान: शोध
प्रदूषण गर्भवती महिलाओं को पहुंचा रहा है नुकसान.

एक शोध में यह बात सामने आई है कि गर्भवती महिलाओं के वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) के संपर्क में आने से इम्यून सिस्टम प्रभावित हो सकता है. इसकी वजह से बच्‍चे के जन्‍म के समय भी परेशानी आ सकती है. जबकि पिछले शोध ने पीएम 2.5 के संपर्क को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जटिलताओं से जोड़ा था. इसमें प्रीक्लेम्पसिया, जन्म के समय कम वजन और शारीरिक विकास में रुकावट की बात थी . साइंस एडवांसेज में प्रकाशित नया शोध पीएम 2.5 और मातृ एवं भ्रूण स्वास्थ्य के बीच संबंधों की जांच करने वाला पहला अध्ययन है.

हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने एकल-कोशिका स्तर पर वायु प्रदूषकों के प्रभाव को समझने पर ध्यान केंद्रित किया. विश्वविद्यालय में जलवायु और जनसंख्या अध्ययन के प्रोफेसर कारी नादेउ ने कहा कि यह निष्कर्ष गर्भावस्था, मातृ स्वास्थ्य और भ्रूण विकास को प्रभावित करता है. अध्ययन में आम महिलाओं और 20 सप्ताह की गर्भवती महिलाओं दोनों को शामिल किया गया. एक नवीन तकनीक का उपयोग करके टीम ने यह देखा कि प्रदूषण ने कैसे इन महिलाओं के डीएनए पर असर डाला.

Morning Walk सिर्फ फिजिकल नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी होती है बेहद फायदेमंद

शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रत्येक कोशिका के भीतर हिस्टोन नामक प्रोटीन में कुछ परिवर्तन हुआ. ये साइटोकाइन को रिलीज करते हैं- जो शरीर में इन्फ्लेमेशन को नियंत्रित करने का काम करते हैं और गर्भावस्था को प्रभावित कर सकते हैं. अध्ययन में पाया गया कि पीएम 2.5 के संपर्क में आने से गर्भवती महिलाओं के हिस्टोन प्रोफाइल पर असर पड़ सकता है, जिससे साइटोकाइन जीन का सामान्य संतुलन बिगड़ सकता है और महिलाओं और भ्रूण दोनों में इंफ्लेमेशन बढ़ सकता है.

Advertisement

अध्ययन में गर्भवती महिलाओं में वायु प्रदूषण के संपर्क को कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया है ताकि मातृ और भ्रूण के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके. शोधकर्ताओं ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नीतिगत हस्तक्षेप और गर्भवती महिलाओं को प्रदूषण के संपर्क में आने से बचाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने का भी आग्रह किया.

Advertisement

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: SIR विवाद पर Rahul Gandhi के बयान पर जमकर बरसे Nishikant Dubey | NDTV India