केंद्र सरकार ने मणिपुर में छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया है. मणिपुर में फरवरी में मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष में 260 से अधिक लोग मारे गए थे.