Benefits of having plants in the office: एम्प्लॉइज की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ऑफिस में लगाएं पौधे, मिलेंगे और भी कई गजब के फायदे

स्टडी में पाया गया है कि ऑफिस में पौधे लगाने से एम्प्लॉइज की प्रोडक्टिविटी में भी इजाफा होता है. पौधे लगाने से ऑफिस एम्प्लॉइज को एक साथ बहुत सारे फायदे मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑफिस में पौधे लगाने के फायदे (Benefits of having plants in the office)

Benefits of having plants in the office: पौधे लगाना पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी कई मायनों में जरूरी है. पौधे लगाने से आपके ऑफिस को एक साथ कई तरह के फायदे मिलेंगे. ऑफिस की खूबसूरती बढ़ाने से लेकर हवा की गुणवत्ता को सुधारने तक में पौधे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. स्टडी में पाया गया है कि ऑफिस में पौधे लगाने से एम्प्लॉइज की प्रोडक्टिविटी में भी इजाफा होता है. पौधे लगाने से ऑफिस एम्प्लॉइज को एक साथ बहुत सारे फायदे मिलेंगे.

ऑफिस में पौधे लगाने के फायदे (Benefits of having plants in the office)


1. पौधों से बढ़ती है प्रोडक्टिविटी 

ऑफिस में पौधे लगाने से एम्प्लॉइज की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है. कार्डिफ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइकोलॉजी के एक अध्ययन में पाया गया कि हरियाली से घिरे होने पर टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहता है.

2. स्ट्रेस में कमी 

 ऑफिस में किसी भी शांति महसूस नहीं होती क्योंकि सिर पर हमेशा चार कामों का टेंशन रहता है. अगर ऑफिस में शांति लाना चाहते हैं तो पौधे लगाएं, इससे फोकस बढ़ाने में भी मदद मिलती है. पौधों की हरियाली से रिलैक्स होने का मौका मिलता है जिससे स्ट्रेस लेवल में कमी आती है. अध्ययनों में पाया गया है कि अलग-अलग वजहों से कई लोगों को हरियाली आरामदायक लगती है.

3. बेहतर रहेगा ऑक्सीजन लेवल 

 फॉर्मेल्डिहाइड से लेकर कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषकों से सिरदर्द, थकान और एलर्जी जैसे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. कुछ खास तरह के पौधे लगाने से हवा साफ रहता है और ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ता है.

Also Read:  Kabj Ka Ilaj : रोज सुबह पेट साफ करने में होती है परेशानी, तो जान लें कब्ज से राहत दिलाने के ये रामबाण उपाय

4. ग्रीन आइडेंटिटी क्रिएट करें 

 पर्यावरण संरक्षण बहुत लोगों के लिए एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे में अगर आप अपने ऑफिस को ग्रीन आइडेंटिटी देंगे तो शीर्ष टैलेंट को आकर्षित करने और बनाए रखने में मदद मिलेगी.

5. बेहतर ऑफिस एस्थेटिक्स 

फूल और पौधों की एक अलग ही खूबसूरती होती है. अपने ऑफिस में फूल और पौधे लगाने से विजिटर्स के लिए ऑफिस को और अधिक स्वागत योग्य बना सकते हैं.

6. पौधे ध्वनि प्रदूषण को करेंगे नियंत्रित 

 ऑफिस में आमतौर पर एक साथ बहुत सारे लोग काम करते हैं जिस वजह से ध्वनि प्रदूषण एक आम समस्या है. ज्यादा शोर की वजह से कई बार काम पर फोकस कर पाना मुश्किल हो जाता है. पौधे ध्वनि प्रदूषण को कम करने में कारगर होते हैं. अगर ज्यादा एम्प्लॉइज की वजह से आपके ऑफिस में भी शोर ज्यादा होती है तो पौधे लगाना फायदेमंद रहेगा.

7. कम बीमार पड़ेंगे एम्प्लॉइज 

पौधे सिक बिल्डिंग सिंड्रोम (एसबीएस) की दर को कम कर सकते हैं. यह कंडीशन कम वेंटिलेशन, नमी और रोशनी वाले जगहों पर होता है जिससे सिर दर्द, त्वचा में जलन और ड्राउजनेस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इस वजह से कई बार प्रोडक्टिविटी में भी कमी आती है. पौधे हवा को साफ रखने के साथ ऑक्सीजन का स्तर भी बनाए रखते हैं जिससे एम्प्लॉइज कम बीमार पड़ते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter