सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले दुनिया के पहले की मरीज की मौत

सुअर की किडनी प्रत्यारोपित कराने वाले दुनिया के पहले मरीज की ट्रांसप्लांट के लगभग दो माह बाद मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्लेमैन के परिवार ने उनकी देखभाल करने वाली मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया.

सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले दुनिया के पहले मरीज की ट्रांसप्लांट के लगभग दो महीने बाद मौत हो गई. मार्च में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में किडनी की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित 62 वर्षीय रिक स्लेमैन में सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. अस्पताल ने उस समय इस ट्रांसप्लांट को एक मील का पत्थर करार दिया था. इसी उपलब्धि को दुनिया भर में अंगों की कमी के संभावित समाधान के रूप में देखा गया था. हालांकि अस्पताल ने शनिवार को कहा कि स्लेमैन की मौत ट्रांसप्लांट से जुड़ी नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई लहसुन पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है? जानिए इस गुणकारी सब्जी के फायदे और नुकसान

स्लेमैन के परिवार ने उनकी देखभाल करने वाली मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के प्रयास से हमारे परिवार को रिक के साथ 7 हफ्ते और मिल गए. इस दौरान की स्मृतियां हमारे दिलो-दिमाग में हमेशा बनी रहेंगी.

किडनी प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि स्लेमैन ने दुनिया भर में अनगिनत रोगियो के दिल में एक आशा की किरण जगाई. हम जेनोट्रांसप्लांटेशन (एक प्रजाति के अंग का दूसरी प्रजाति में प्रत्यारोपण) के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए उनके विश्वास और इच्छा के लिए आभारी हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के चुनावी इतिहास में कब, किसने खेल बिगाड़ दिया? | Chirag Paswan