दूध से बनी चाय की जगह इस हर्बल टी से करें अपने दिन की शुरूआत, सालों पुरानी कब्ज से झटपट मिलेगा छुटकारा

Pet Kaise Saaf Kare: हर्बल चाय में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो खाने को पचाने से लेकर अपच और बदहजमी तक में राहत दिला सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
Herbal Tea For Kabj: कब्ज की समस्या में मददगार है हर्बल चाय का सेवन.

चाय पीना भला किसे पसंद नहीं है हममें से ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत एक कप गर्म चाय का कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं. क्या आप भी चाय पीने के शौकीन हैं. अगर आपका जवाब हां है तो आपको बता दें कि आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बता रहे हैं जो न केवल आपके चाय के शौक को पूरा करेगी बल्कि, कब्ज की समस्या को भी दूर करने में मददगार है. दरअसल कब्ज आज के समय की एक ऐसी समस्या है जिससे हर 4 में से 2 लोग जूझ रहे हैं. अगर आप भी सालों से कब्ज की समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप रेगुलर चाय की जगह इस हर्बल चाय का सेवन कर सकते हैं. इस चाय के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इसके फायदे और इसे बनाने का तरीका.

हर्बल चाय के सेवन से पाचन-तंत्र हेल्दी रहने के साथ वजन घटाने में मदद मिल सकती है. हर्बल चाय को फूलों, मसालों और हर्ब्स आदि के इस्तेमाल से बनाया जाता है. जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.

कई लोगों को दूध की चाय पीने के बाद पेट में गैस, अपच और बदहजमी की शिकायत रहती है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप हर्बल चाय का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मोटापा कम करने ही नहीं स्ट्रेस को भी दूर करने में भी मददगार है औषधीय गुणों से भरपूर ये पत्ती, यहां जानें...

Advertisement

कैसे बनाएं हर्बल चाय- (How To Make Herbal Tea)

हर्बल चाय को बनाने के लिए आपको गुडहल, अदरक, पेपरमिंट, केमोमाइल, लेमन ग्रास और रोजहिप जैसी चीजों की आवश्यकता होती है. एक बाउल में पानी डालकर इन चीजों को डालें और अच्छे सो खौला लें. फिर गैस बंद करके चाय को छान लें हल्का गुनगुना होने पर पी लें. 

Advertisement

नोट- अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार जरूर परामर्श करें. 

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
मई से अब तक असम में बाढ़ से 35 लोगों की मौत, PM Modi ने CM हिमंता से की बात