पीसीओएस महिलाओं के दिमाग पर भी डालता है असर- अध्ययन में हुआ खुलासा

Polycystic Ovary Syndrome: वैज्ञानिकों ने नए अध्ययन में पाया कि पीसीओएस महिलाओं की ध्यान केंद्रित करने और सोचने-समझने की क्षमता को कमजोर कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Polycystic Ovary Syndrome: पीसीओएस महिलाओं के दिमाग पर भी डालता है असर.

PCOS Affects Women Brain: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस एक आम बीमारी है जो महिलाओं के हार्मोन को प्रभावित करती है. यह सिर्फ शरीर पर ही नहीं, बल्कि दिमाग पर भी असर डाल सकता है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के वैज्ञानिकों ने नए अध्ययन में पाया कि पीसीओएस महिलाओं की ध्यान केंद्रित करने और सोचने-समझने की क्षमता को कमजोर कर सकता है. पीसीओएस में आमतौर पर अनियमित पीरियड्स, ओवरी में छोटी-छोटी रसौलियों व गांठों के बनने, पुरुष हार्मोन (एंड्रोजन) के बढ़ने की शिकायत की जाती है.

पहले हुए कुछ शोध में पाया गया कि पीसीओएस पीड़ित महिलाएं तनावग्रस्त रहती हैं, वहीं इस नए अध्ययन ने 'ध्यान केंद्रित' करने की जरूरी मानसिक अवस्था का पता लगाया है. अध्ययन में देखा गया कि पीसीओएस से जूझ रही महिलाएं ध्यान केंद्रित करने में काफी संघर्ष करती हैं. ध्यान की कमी से उनकी सोचने, समझने और किसी भी जानकारी को याद रखने की क्षमता पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- काले होठों को गुलाबी बनाने में मदद करेंगे ये 3 नुस्खे, 7 दिनों में ही दिखेगा असर

Advertisement

आईआईटी बॉम्बे के साइकोफिजियोलॉजी प्रयोगशाला में काम करने वाली मैत्रेयी रेडकर और प्रोफेसर अजीज़ुद्दीन खान ने महिलाओं के दो समूहों का अध्ययन किया. इसमें पीसीओएस से पीड़ित 101 महिलाओं और पूरी तरह से स्वस्थ 72 महिलाओं को शामिल किया गया. टीम ने अध्ययन शुरू करने से पहले दोनों समूहों की महिलाओं के हार्मोन की जांच की. इसके बाद उन्होंने सभी महिलाओं से 'ध्यान केंद्रित करने से जुड़ी कुछ गतिविधियां' करवाईं. इस दौरान उन्होंने पाया कि पीसीओएस पीड़ित महिलाएं स्वस्थ महिलाओं की तुलना में देर से रिएक्ट कर रही थीं. उनका ध्यान जल्दी भटक जाता था.

Advertisement

अध्ययन में यह पाया गया कि जब पीसीओएस वाली महिलाओं को ध्यान केंद्रित करने वाला टेस्ट दिया गया, तो उन्होंने जवाब देने में 50 प्रतिशत ज्यादा समय लिया और करीब 10 प्रतिशत ज्यादा गलतियां कीं.

Advertisement

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर खान ने कहा, ''यह प्रयोग ऐसे टेस्ट पर आधारित है जो बहुत ही छोटे-छोटे समय यानी मिलिसेकंड्स को भी मापते हैं कि कोई व्यक्ति किसी खास संकेत पर कैसे और कितनी जल्दी प्रतिक्रिया देता है. ये छोटे-छोटे फर्क जो हम आमतौर पर नोटिस नहीं कर पाते, बड़ी कमी को दिखाते हैं. यह कमी हमारे दैनिक जीवन में काम करने की क्षमता पर भी असर डाल सकती है.''

Advertisement

शोधकर्ताओं ने बताया कि पीसीओएस में हार्मोन का असंतुलन होता है, जो हमारे दिमाग की सतर्कता को कम कर प्रतिक्रिया देने का समय बढ़ा सकता है. पीसीओएस पीड़ित महिलाओं में एंड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है, और वो इंसुलिन रेसिस्टेंस भी होती हैं. यह इंसुलिन रेसिस्टेंस भी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. इंसुलिन रेसिस्टेंस होने का मतलब है कि शरीर ग्लूकोज को ठीक से नहीं पचा पाता, तो दिमाग के सेल्स (न्यूरॉन्स) को भी कम ऊर्जा मिलती है. दिमाग के सेल्स जब ठीक से काम नहीं करते, तो हमारी ध्यान लगाने और सोचने की क्षमता कमजोर हो जाती है.

शोधकर्ताओं ने कहा कि जब ध्यान एक साथ कई कामों पर ठीक से नहीं लग पाता, तो हमारी याददाश्त कमजोर हो जाती है. अगर यह कमजोर हो जाए, तो रोजमर्रा के काम मुश्किल हो जाते हैं.

Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Government 100 Days: रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरा होने पर क्या बोले लोग? | CM Rekha Gupta