Orgasm Disorder: क्या होता है ऑर्गेज्मिक गैप, महिलाओं को क्यों होती है ये समस्या? डॉक्टर से जानें वह सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

Orgasm Disorder: महिलाओं की सेक्स लाइफ में ऑर्गेज्म डिसऑर्डर सबसे आम समस्याओं में से एक है जिसका सामना ज्यादातर महिलाएं करती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Orgasm Disorder: स्टडीज के मुताबिक, 11 से 40 प्रतिशत महिलाएं ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती है.

Orgasm Disorder: ऑर्गेज्म सेक्सुअल प्लेजर का आखिरी और सबसे चरम स्तर का एक्सपीरियंस होता है. पर्याप्त सेक्सुअल स्टिमुलेशन के बाद पुरूष या महिला तीव्र सेक्सुअल प्लेजर एक्सपीरियंस करते हैं. पुरूषों की तरह महिलाओं के लिए भी सेक्सुअल प्लेजर काफी मायने रखता है. हालांकि, ज्यादातर महिलाएं ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती है, जिसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं. इसे ऑर्गेज्म या ऑर्गेज्मिक डिसऑर्डर कहा जाता है. मेडिकल कंडीशन्स के अलावा ऑर्गेज्मिक गैप सबसे बड़ा कारण हो सकता है. इस विषय पर तथ्यात्मक जानकारी के लिए एनडीटीवी ने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट निधि झा से विशेष बातचीत की है.

महिलाओं में ऑर्गेज्म डिसऑर्डर- (Orgasm Disorder In Women)

महिलाओं की सेक्स लाइफ में ऑर्गेज्म डिसऑर्डर सबसे आम समस्याओं में से एक है जिसका सामना ज्यादातर महिलाएं करती है. स्टडीज के मुताबिक, 11 से 40 प्रतिशत महिलाएं ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती है. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. कई महिलाएं अपने पूरे सेक्स लाइफ में कभी भी ऑर्गेज्म एक्सपीरियंस नहीं कर पाती है. महिलाओं में ऑर्गेज्म डिसऑर्डर का मतलब है कि पर्याप्त सेक्सुअल स्टिमुलेशन के बाद भी ऑर्गेज्म नहीं होना. इसके लिए कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे सेक्सुअल एक्टिविटी को लेकर गिल्ट, स्ट्रेस, शर्म, मेडिकल कंडीशन, ज्यादा उम्र और खराब मेंटल हेल्थ. डॉ. निधि मानती हैं कि ऑर्गेज्मिक गैप महिलाओं में इस डिसऑर्डर के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है.

ये भी पढ़ें- National Nutrition Week 2024: क्या आप भी हीमोग्लोबिन की कमी से जूझ रहे हैं, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और इसकी कमी को दूर करने के उपाय

Advertisement

Photo Credit: iStock

ऑर्गेज्मिक गैप क्या होता है? What Is Orgasmic Gap?

मेडिकल कंडीशन्स के अलावा ऑर्गेज्मिक गैप महिलाओं में सेक्सुअल डिसऑर्डर का एक बड़ा कारण होता है. सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा बताती हैं कि मेडिकल साइंस के स्तर पर देखें तो पुरुषों में ऑर्गेज्म जल्दी होता है वहीं महिलाओं को क्लाइमेक्स तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है. इस वजह सेक्स के दौरान पुरुषों में पहले ही ऑर्गेज्म हो जाता है और महिलाएं तीव्र सेक्सुअल स्टिमुलेशन के बाद भी क्लाइमेक्स तक नहीं पहुंच पाती है. इसी को मेडिकल टर्म में ऑर्गेज्मिक गैप कहा जाता है.

डॉ. निधि ने बताया कि ऑर्गेज्मिक गैप की समस्या को दूर करते हुए दोनों पार्टनर एक साथ ऑर्गेज्म तक पहुंच सकते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण रोल फोरप्ले निभा सकता है. वेजाइनल सेक्स से पहले फोरप्ले और कडल करना बेहद जरूरी है. एक-दूसरे को करीब से फील करते हुए फोर प्ले को ज्यादा समय देने से सेक्स के दौरान ज्यादा प्लेजर मिलता है और दोनों पार्टनर ऑर्गेज्म तक पहुंच पाते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर