रोज रात को सोने से पहले करें ये 5 काम, बदलते मौसम में भी मुलायम, चमकती और बेदाग रहेगी त्वचा

Skin Care Routine: यहां हम एक ऐसे नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो कर आप ड्राई स्किन को रोक सकते हैं और एक मुलायम त्वचा पा सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins
N

Night Skin Care Routine: मौसम बदल रहा है और अब स्किन ड्राई होने लगी है. हर मौसम में स्किन का ख्याल बिल्कुल अलग तरह से रखा जाता है. अब वक्त आ गया है कि हम अपने समर वाले माइंडसेट से बाहर निकलें और विंटर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें. ठंडी हवाएं और गिरता टेंपरेचर स्किन केयर प्रोब्लम्स जैसे ड्राईनेस, खुजली और चिड़चिड़ी त्वचा का कारण बन सकते हैं. इसके लिए अपने नाइट स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. अपनी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और पहले जैसी कोमल रखने के लिए यहां हम आपके लिए एक ऐसा स्किन केयर रूटीन लेकर आए हैं जो आपको अपनाना चाहिए.

ड्राई स्किन के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन | Night Skin Care Routine for Dry Skin

1. क्लींजर

क्लीजिंग हर स्किन केयर रूटीन का एक जरूरी हिस्सा है. क्लींजर स्किन की गंदगी, कीटाणुओं को साफ करने में सहायता करता है. हमेशा अपना चेहरा हल्के क्लींजर से धोएं.

ये भी पढ़ें: इन 8 कारणों से ये फल कर देता है लटकते पेट को आधा कम, कुछ दिन रोज खाकर देखिए कमाल

Advertisement

2. हाइड्रेशन के लिए टोनर

अपने स्किन केयर रूटीन में फेस टोनर का उपयोग करना स्किन ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए एक प्रभावी तरीका हो सकता है. टोनर का उपयोग स्किन को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है, पीएच लेवल को बैलेंस करता है, दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.

Advertisement

3. नमी के लिए सीरम

आपके विंटर स्किन केयर रूटीन में सबसे अच्छे कॉम्बिनेशन में से एक सीरम है. वे ड्राई स्किन के लिए आइडियल उपाय है. कुछ बूंदें लें और अपने हाथों के पिछले हिस्से की मालिश करें.

Advertisement

4. हाइड्रेशन

स्किन को हाइड्रेशन न देने से वे ड्राई हो सकती है और स्किन कई समस्याओं को लेकर सेंसिटिव हो सकती है. अपनी स्किन को रेगुलर मॉइस्चराइज करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: चश्मा लगाते हैं तो दूध में मिलाकर पी लीजिए यह चीज, नेचुरल तरीके से बढ़ने लगेगी आंखों की रोशनी

5. नाइट क्रीम

नाइट क्रीम स्किन को अंदर से रिपेयर करने, चमकदार और हेल्दी बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है. वे स्किन के ड्राई हिस्सों को अच्छी नमी देते हैं, सूजन को शांत करते हैं, स्किन को बेहतर बनावट देते हैं और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Soulfree- Disabled Persons के समान अधिकार के लिए पहल