रात में लगाकर सोएं ये होममेड नाइट क्रीम, चेहरे की झुर्रियां, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, यहां देखें बनाने का तरीका

Night Cream: ये क्रीम आपकी स्किन को बाहर और अंदर से रिपेयर करने में मदद कर सकती है. आइए जानते हैं होममेड नाइट क्रीम बनाने का तरीका. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रात में लगाएं ये होममेड नाइट क्रीम, नेचुरली ग्लो करेगी स्किन.

How to Make Homemade Night Cream: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करें और उसमें कोई भी दाग-धब्बे न हों. ऐसी स्किन के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें. इसके लिए आपको स्किन केयर पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आप अपने खानपान और स्किन केयर रूटीन का ध्यान रखते हैं तो आपके चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, डार्क स्पॉट्स और पिंगमेंटेशन जैसी समस्याएं देखने को नहीं मिलती हैं. जिस तरह से सुबह बाहर निकलने से पहले स्किन पर टोनर, सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाते हैं ठीक उसी तरह रात को भी हमें अपनी स्किन का ध्यान उसी तरह रखना चाहिए जिस तरह से हम दिन में रखते हैं.

बिना खाना छोड़ें शरीर की चर्बी जाएगी पिघल, मिलेगा परफेक्ट फिगर, तो बस हर दिन करें ये 4 योग अभ्यास

आज हम आपको होममेड नाइट क्रीम बनाना बताएंगे. जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद करेगी. इस क्रीम को बनाने के लिए आपको नेचुरल चीजें चाहिए जो आपको आसानी से मिल जाएंगी. अगर आप हर रोज इस क्रीम को लगाएंगे तो इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे झुर्रियां, पिंपल्स, डॉर्क स्पोट्स जैसी समस्या से बचाव कर सकते हैं. साथ ही यह आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग भी बनाने में मदद कर सकती है. तो आइए जानते हैं इस क्रीम को बनाने का तरीका और इसे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत आपको पड़ेगी. 

Advertisement

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए होममेड नाइट क्रीम | Homemade Night Cream for Glowing and Wrinkle Free Skin

इस क्रीम को बनाने के लिए चाहिए सदाबहार के फूल (6-8), शिया बटर ( 1 चम्मच), गुलाब जल( 2-3 चम्मच) और एलोवेरा जेल ( 1 चम्मच). ये क्रीम आपकी स्किन को बाहर और अंदर से रिपेयर करने में मदद कर सकती है. आइए जानते हैं होममेड नाइट क्रीम (How To Make Homemade Night Cream) बनाने का तरीका. 

Advertisement

रात में सोने से पहले बालों में लगा लीजिए ये होममेड तेल, तेजी से निकलेंगे नए बाल, ये रहा बनाने का तरीका

Advertisement

होममेड नाइट क्रीम कैसे बनाएं | How To Make Homemade Night Cream

इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले सदाबहार फूल को अच्छी तरह से धोलें.
अब इस फूल को मिक्सी में डालें और उसमें गुलाबजल डालकर अच्छे से पीस लें. 
अब फूलों के रस को एक बर्तन में छानकर निकाल लें. 
अब शिया बटर को पिघला लें और इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
अब दोनों मिश्रणों को एक कंटेनर में भरकर रख लें.
आपकी होममेड क्रीम बनकर तैयार हो गई है. 

Advertisement

होममेड नाइट क्रीम को लगाने का तरीका |How To Apply Homemade Night Cream

नाइट क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें.
फिर क्रीम को रात में सोने से पहले फेस पर लगाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

International Day of Yoga 2023: Yoga Asanas to Improve Bone Health : मजबूत हड्डियों के लिए योगासन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में जीत के बाद PM Modi ने Congress पर किए 15 वार