कैंसर सेल्स को रोकने के लिए नए एंटीबॉडी ट्रीटमेंट ने दिखाया अच्छा रिजल्ट, ट्यूमर को फैलने से रोकने में मददगार : स्टडी

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहे चूहों (प्रायोगिक) को हफ्ते में दो बार एंटीबॉडी से ट्रीट किया गया तो पाया गया इससे ट्यूमर के विकास की गति काफी धीमी हो गई और कुछ मामलों में तो इनके पूरी तरह से ठीक होने में मदद भी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
"एंटीबॉडी से ट्यूमर के विकास की गति काफी धीमी हो गई."

इजरायल के शोधकर्ताओं और संयुक्त राज्य अमेरिका के उनके सहयोगियों ने एंटीबॉडी-बेस्ड ट्रीटमेंट विकसित किया है जो शरीर के इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स पर प्रभावी ढंग से हमला करने और उनके प्रसार को रोकने में सक्षम बनाता है. इजरायल के वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (डब्ल्यूआईएस) ने सोमवार को एक बयान में कहा. डब्ल्यूआईएस के नेतृत्व वाले वैज्ञानिकों ने खुलासा किया कि ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के रूप में जाना जाने वाला ब्रेस्ट कैंसर का एक रूप आस-पास की इम्यून सेल्स को मॉलिक्युलर ब्रिज (आणविक पुल)" बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. ये पुल इम्यून सेल्स को ट्यूमर पर हमला करने से रोकते हैं, जिससे इम्यूनिटी कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: कान से मैल हटाने के लिए ये घरेलू चीज है कमाल, मिनटों में अपने आप बाहर निकल आएगी सारी गंदगी

शोध में क्या दिखाया गया?

शोध दल ने माउस मॉडल के जरिए इसे प्रदर्शित कर दिखाया. बताया कि इन पुलों के निर्माण को रोकने वाला एंटीबॉडी ट्रीटमेंट कारगर साबित होता है. ये कैंसर सेल्स पर हमला करने वाले ब्रिज के खिलाफ कुशलता से काम करने वाले इम्यून सिस्टम को पुनर्जीवित कर सकता है.

शोधार्थियों ने समझाया कि जबकि ब्रेस्ट कैंसर सेल्स खुद प्रोटीन सीडी84 (जो एक इम्यूनोरिसेप्टर है) को कम मात्रा में पैदा करता है और जिसका उपयोग पुलों को बनाने के लिए किया जाता है वो आस-पास की इम्यून सेल्स को इस प्रोटीन की बड़ी मात्रा का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे इम्यून क्षमता को दबाया जा सके.

सीडी84 इम्यून सिस्टम की टी कोशिका एक्टिविटी को दबाता है?

अध्ययन में यह भी पाया गया कि रोगियों के ट्यूमर में सीडी84 के हाई लेवल का संबंध कम आयु दर से था. सीडी84 की कमी वाले चूहों (प्रायोगिक ) पर किए गए प्रयोगों से पता चला कि ट्यूमर का साइज छोटा था, जिससे यह पता चला कि ट्यूमर एनवायरनमेंट में सीडी84 किस तरह इम्यून सिस्टम की टी कोशिका एक्टिविटी को दबाता है.

यह भी पढ़ें: बादाम पिस्ता से भी ज्यादा फायदेमंद है ये एक मेवा, बहुत कम लोग जानते हैं इसका नाम, दूध में भिगोकर खाना चमत्कारिक

Advertisement

एंटीबॉडी ने दिखाया अच्छा रिजल्ट:

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहे चूहों (प्रायोगिक) को हफ्ते में दो बार एंटीबॉडी से ट्रीट किया गया तो पाया गया इससे ट्यूमर के विकास की गति काफी धीमी हो गई और कुछ मामलों में तो इनके पूरी तरह से ठीक होने में मदद भी मिली.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि टीम ने नोट किया कि एंटीबॉडी चुनिंदा रूप से उच्च सीडी84 लेवल वाली कोशिकाओं को टार्गेट करती है और हेल्दी इम्यून सेल्स को छोड़ती है और इस तरह नुकसान पहुंचाने वाले इस प्रोटीन को उभरने से ये एंटीबॉडी रोक देती है.

Advertisement

शोधकर्ताओं के मुताबिक ये उपचार कैंसर सेल्स की बजाय ट्यूमर माइक्रोएनवायरनमेंट समेत कई कैंसर प्रकारों को ट्रीट करने में मदद कर सकता है.

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: Tauqeer के बाद अब कौन भड़का रहा है? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon